भूपेश है तो भरोसा है ....धान उपार्जन केंद्र खैरा को यथावत रखने की मांग को लेकर भूपेश बघेल से की गई मुलाकात.....

भूपेश है तो भरोसा है ....
धान उपार्जन केंद्र खैरा को यथावत रखने की मांग को लेकर भूपेश बघेल से की गई मुलाकात.....
बलौदाबाजार। बिलाईगढ़ विधानसभा के अंतर्गत वनांचल की किसान धान उपार्जन केंद्र खैरा में ही यथावत रखने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात किए।
बिलाईगढ़ विधानसभा के अंतर्गत वनांचल के कुश भाटा  के किसान प्रेमशिला नायक महामंत्री प्रदेश महिला कांग्रेस एवं नल कुमार पटेल पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास उपाध्याय से भारी संख्या में कुश भाटा के किसान जाकर मिले और उन्होंने अपनी परेशानी से उन्हें अवगत कराया। किसानों की नेतृत्वकर्ता प्रेमशिला नायक ने बताया कि हमारे गांव के किसान पूर्व में खैरा उपार्जन केंद्र मैं अपनी धान की फसल की बिक्री करते आए हैं और यही उनके लिए उपयुक्त है। परंतु नवीन उपार्जन केंद्र कुश गढ़ में खोला गया और  उनके लिए धान की फसल को लेकर जाना भी दूर ही पड़ता है तथा कुशगढ़ का मार्ग भी ठीक नहीं है। परिवहन खर्च भी ज्यादा आता है। उन किसानों को खैरा उपार्जन केंद्र में ही धान बिक्री करने की अनुमति दे दी जाए इस आशय से पूर्व में कलेक्टर बलौदाबाजार को ज्ञापन सौंप चुके हैं ।उन्हें फिर भी कुश गड़ केंद्र मैं जोड़ दिया गया जिसमें किसान दुखी होकर कुश भाटा एवं आसपास के गांव के किसान छत्तीसगढ़ हितेषी मुख्यमंत्री हमर काका भूपेश बघेल खाद्य मंत्री अमर जीत भगत और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास उपाध्याय से अपनी समस्याओं को अवगत कराया तो किसान हितैषी मुख्यमंत्री ने तत्काल खाद्य मंत्री को कहकर आदेश कराया कि प्रशासन अपनी मनमानी नहीं करेगा एवं कोई भी किसान दुखी नहीं होगा कुशभाटा के किसान यदि खैरा केंद्र में धान बिक्री करना चाहते हैं। तो उन्हें यथावत रखा जाए उन्होंने कलेक्टर बलोदा बाजार को तत्काल निर्देशित किया मुख्यमंत्री खाद्य मंत्री और राष्ट्रीय सचिव  से मिलने आए  किसान प्रतिनिधि मंडल में आए राजीव अवस्थी, प्रदेश संयोजक अखिल भारतीय पंचायत परिषद एवं असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस, नल कुमार पटेल, पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान ,आदिवासी किसान नेता संतोष दीवान, रतन सिंह डडसेना, डॉक्टर भूपेंद्र नायक, नंदकुमार डडसेना, एवं भारी संख्या में किसान जिसमें प्रमुख रूप से टप्पू नायक, दिनेश नायक हेमंत नायक ,रतन डडसेना, गोसाई राम नायक ,लोचन यादव, अरुण यादव, हेम प्रसाद नायक, सोहित सरपंच कुश भाटा, कुलदीप नायक ,चंद्र प्रकाश नायक ,खगेश्वर पटेल ,कृष्ण कुमार पटेल, नरेंद्र नायक ,सुरेंद्र पटेल, नानक चंद पटेल, बुध राम नायक ,बलराम मरकाम, तिहोरी मरकाम, तिजराम सिदार, निरंजन पटेल, राम प्रसाद नायक ,सदाराम नायक, रोहित पटेल ,नानक चंद पटेल, शिव चरण नायक दिनेश नायक ,देव सिंह यादव ,संजय यादव, लोकेंद्र साहू आदि उपस्थित थे

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने