सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ । पैसा बोलता है ??
पैसा ना हो तो कोई, अपना आपसे हाल-चाल तक नहीं पूछता
पैसा कमाना आसान है मुश्किल है तो, उसका तरीका
गलत तरीकों से पैसे को आसानी से कमाया है जा सकता
जो जितना अमीर है,उसे और अधिक पैसा चाहिए
पैसा आज है कल नहीं ,जरूरत से ज्यादा घमंड नहीं करना चाहिए
पैसे की भूख को शांत करना आसान नहीं होता
बल्कि गरीब की भूख को तो ,दो रोटी से मिटाया है जा सकता
पहले चाहे किसी व्यक्ति को, उसके कितने ही रिश्तेदारों में पूछा जाता
पर जब पैसा ना हो तो वह व्यक्ति ही अब, सबकी आँखो में खटकता
पैसा है तो बात करने के तेवर तक हैं बदल जाते
पैसा ना होने पर जानने वाले ,अनजान बनने में देर नहीं लगाते
जिसकी गलती ना हो उसको भी, उस गलती का एहसास आसानी से कराया है जा सकता
पैसा बोलता है ये, यूँ ही नहीं कहा जाता
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करे - 9174310780,