देखिये एक नजर में आज की प्रमुख सुर्खियां सुनामी न्यूज इंडिया पर,,

देखिये एक नजर में आज की प्रमुख सुर्खियां सुनामी न्यूज इंडिया पर,,

समाचार@1

*प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से परंपरागत कारीगरों के हुनर को मिल रहा सम्मान*

*अब तक लगभग 1200 आवेदन स्वीकृत*
बिलासपुर, 07 मार्च 2024/जिले में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जरिए परंपरागत कारीगरों को सम्मानित किया जा रहा है। योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र आवेदकों को आवेदन स्वीकृति के बाद प्रशिक्षण और ट्रेड से संबंधित औजार उपलब्ध कराये जाएंगे। योजना के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बिलासपुर को नोडल विभाग बनाया गया है।
  जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री एम.एल. कुशरे ने बताया कि 17 सितम्बर से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ हुआ है। विश्वकर्मा योजना के तहत लोहार, बढ़ई, दर्जी, कुम्हार जैसे अन्य 18 प्रकार के परंपरागत कारीगरों को योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के संबंधित विधा के कारीगर काॅमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) के जरिए आवेदन दे सकते हैं। आवेदन की जांच और सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य स्तर पर स्वीकृत आवेदनकर्ताओं को ट्रेड से संबंधित प्रशिक्षण स्किल इंडिया के तहत दिया जाएगा और ट्रेड से संबंधित टूल किट प्रदान किया जाएगा। 
  योजना के तहत अब तक जिले में 15 हजार आवेदन आ चुके हैं। जिनमें से 4 हजार आवेदनों को अनुमोदित कर राज्य शासन को भेजा गया है, जिनमें से लगभग 12 सौ आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। श्री कुशरे ने बताया कि योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को 1 लाख रूपए का ऋण कम ब्याज दर पर देने का भी प्रावधान है।

--00--

समाचार @2

तीन नगरीय निकायों में अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद राज्य शासन ने नियुक्त किया कार्यवाहक अध्यक्ष*

*राज्य शासन ने नए अध्यक्षों के निर्वाचन हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र*

बिलासपुर. 7 मार्च 2024. राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने तीन नगरीय निकायों में अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है। विभाग द्वारा मंत्रालय से जारी अलग-अलग आदेश के अनुसार बिलासपुर जिले के तखतपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-13 की पार्षद श्रीमती अमरीका कृष्ण कुमार साहू को तखतपुर नगर पालिका का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राज्य शासन द्वारा बेमेतरा जिले के मारो नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-15 के पार्षद श्री धनलाल देशलहरे को मारो नगर पंचायत का और मुंगेली जिले के सरगांव नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-5 के पार्षद श्री परमानंद साहू को सरगांव नगर पंचायत का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

राज्य शासन ने तीनों नगरीय निकायों में वर्तमान अध्यक्षों के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अध्यक्ष के रिक्त पदों की जानकारी देते हुए नए अध्यक्षों के निर्वाचन के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है।

समाचार@3

*तार मिस्त्री परीक्षा, आवेदन 30 अप्रैल तक* 

बिलासपुर, 07 मार्च 2024/संभागीय अनुज्ञापन समिति (विद्युत) बिलासपुर द्वारा तार मिस्त्री की परीक्षा माह जुलाई 2024 में ली जाएगी। परीक्षा आवेदन जमा की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 तक है। परीक्षा के लिए बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरबा, जांजगीर-चांपा एवं सक्ती जिले के आवेदनकर्ता कार्यालय, कार्यापालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक, छत्तीसगढ़ शासन बिलासपुर संभाग बिलासपुर, प्रथम तल ‘‘यूडीएम हॉस्पिटल बिल्डिंग’’, होमगार्ड कैम्पस के पास, कुदुदण्ड, बिलासपुर में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अधिक जानकारी एवं निःशुल्क आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।


समाचार@4

*श्रमिक पंजीयन का नवीनीकरण 31 मार्च तक* 

बिलासपुर, 07 मार्च 2024/छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के गठन से 28 फरवरी 2024 तक ऐसे पंजीकृत श्रमिक जिनके पंजीयन की वैद्यता समाप्ति दिनांक से 5 वर्ष से अधिक हो चुका है, के लिए 5 जून 2023 से 31 मार्च 2024 तक पंजीयन नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत कर नवीनीकरण कराये जाने हेतु मंडल द्वारा शिथिल किया गया था। ऐसे श्रमिक जिन्होंने नवीनीकरण हेतु आज दिनांक तक आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है। उन्हें 31 मार्च 2024 तक नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। 31 मार्च के पश्चात ऐसे अनवनीकृत पंजीयन को अपंजीकृत माना जाएगा। 
--00--


समाचार@5
*घुटकु में 9 को आयोजित लोक सुनवाई स्थगित*
बिलासपुर, 07 मार्च 2024/तखतपुर तहसील के ग्राम घुटकु में 9 मार्च को प्रस्तावित लोक सुनवाई अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। नई तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी। अतिरिक्त कलेक्टर ने बताया कि मेसर्स पारस पावर एंड कोल बेनिफिसिएशन लिमिटेड ने विस्तार के लिए पर्यावरण स्वीकृति की मांग की है। मामले पर विचार करने के लिए कृषक सेवा केन्द्र मैदान घुटकु में 9 मार्च को लोक सुनवाई आयोजित की गई थी।

--00--

समाचार @6
*निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प में 42 लोगों को मिली नौकरी* 
बिलासपुर, 07 मार्च 2024/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी द्वारा आज निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 10 निजी संस्थानों द्वारा 501 पदों पर भरती के लिए आवेदन लिए गए। 501 पदों के विरूद्ध 227 आवेदक साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुए, जिसमें से 111 आवेदकों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया तथा प्लेसमेंट कैम्प स्थल में ही कुल 42 आवेदकों का अंतिम रूप से चयन किया गया। शेष पदों पर द्वितीय साक्षात्कार उपरांत चयन प्रक्रिया इन संस्थानों द्वारा 15 दिवसों के भीतर की जाएगी। 

--00--

समाचार @7

*महतारी वंदन सम्मेलन 10 मार्च को, कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा* 

*बहतराई में होगा जिला स्तरीय सम्मेलन*  

*सवा 4 लाख महिलाओं को मिलेगी खुशियों की गारंटी*
बिलासपुर, 07 मार्च 2024/जिले में महतारी वंदन योजना का लाभ 10 मार्च को  लगभग सवा 4 लाख महिलाओं को मिलेगा। महतारी वंदन सम्मेलन के लिए जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। कलेक्टर ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। जिला स्तरीय कार्यक्रम बहतराई इंडोर स्टेडियम में 10 मार्च को दोपहर 2 बजे से आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय वीसी से जुड़कर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। डीबीटी के जरिए योजना की पहली किस्त प्रति हितग्राही 1 हजार रूपये चयनित महिलाओं के खाते पर अंतरित करेंगे। वे चुनिंदा हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे।  
   कलेक्टर ने बैठक में कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए और जिम्मेदारियां सौंपी। नगर निगम क्षेत्र के लिए कमिश्नर अमित कुमार और जनपदों के लिए संबंधित एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। महतारी वंदन सम्मेलन का कार्यक्रम बिल्हा में मण्डी प्रांगण, मस्तुरी ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक शाला परिसर भदौरा, नगर पंचायत मल्हार कार्यालय के भवन के समीप, तखतपुर में मण्डी परिसर, इसी प्रकार कोटा और रतनपुर में भी आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर ने मंच व्यवस्था, महिला हितग्राहियों से संवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैठक व्यवस्था आदि के संबंध में सभी तैयारियों को जिम्मेदारी से पूर्ण करने कहा। विकसित भारत की तर्ज पर ही यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाये जाएंगे। सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामप्रसाद चौहान, महिला बाल विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

--00--


समाचार @8

*डीईओ ने अनुकम्पा नियुक्ति के पूर्व मंगाई दावा-आपत्ति*


बिलासपुर, 07 मार्च 2024/जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन के छानबीन के क्रम में पांच दिवस के भीतर आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। फिलहाल दो आवेदको ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया हैं। 
   डीईओ ने बताया कि कोटा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला कुरूवार में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत स्व. श्री विरेन्द्र करवार के परिवार से उनकी पत्नी प्रज्ञा करवार ने एवं सरकण्डा के श.अवि.शर्मा शा.उ.मा.क.शाला में उ.व.शि. के पद पर कार्यरत स्व. श्रीमती रंजना तिवारी के परिवार से उनकी पुत्री सृष्टि तिवारी ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है। 
   आमजनों की जानकारी में यदि दिवंगत शासकीय सेवक के आश्रित परिवार में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केन्द्र की शासकीय सेवा में कार्यरत है या आवेदको के विरूद्ध किसी अपराधिक अथवा न्यायालयीन प्रकरण होने की सूचना है, तो वे 5 दिवस के भीतर पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्र. 25, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके।
--00--


समाचार  @9

*जिले के 250 किसान उत्पादक समूहों को मिला* 

*बीज बेचने का डीलरशीप एवं लाइसेंस*  
बिलासपुर, 7 मार्च 2024/बिलासपुर के किसान उत्पादक कंपनियों एफपीसीएस/पीएसीएस के लिए आज का दिन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का प्रतीक है। कुल 125 एफपीसीएस को नेशनल सीड्स कॉर्पाेरेशन लिमिटेड से डीलरशिप प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ, जबकि अन्य 115 एफपीसीएस ने  कृषि विभाग से अपना बीज लाइसेंस प्राप्त किया। यह पहल न केवल उन्हें अधिक किसानों तक पहुंचने में सक्षम बनाएगी बल्कि उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की आपूर्ति भी सुनिश्चित करेगी।
बैठक के दौरान, एन एस सी सहित विभिन्न हितधारकों ने उपस्थित लोगों को उर्वरकों और संकर बीजों के विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में जागरूक किया। इसके अतिरिक्त, ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) टीम ने अपने प्लेटफॉर्म के लाभों के बारे में बताया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एफपीएस खरीदारों से जुड़ने और ई-कॉमर्स कमीशन शुल्क को कम करने के लिए इसका लाभ उठाकर अपने कार्यों को बेहतर बना सकते हैं। गौरतलब है कि बैठक के दौरान छह एफपीएस के पांच उत्पादों को सफलतापूर्वक ओएनडीसी प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्ड किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत बिलासपुर के सीईओ, डीडीओ एग्री, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक के साथ-साथ एनएससीएल, ओएनडीसी, माय स्टोर, सीरोकेट और निन्जा कार्ट की टीम मौजूद थी।  

--00--

समाचार @10

मऊगंज जिले में शगुन पैलेस  में अध्यक्ष ने की पत्रकार वार्ता  

मऊगंज जिले के भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने विकासित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मऊगंज जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने आज की है प्रेस वार्ता

 जिसमें किसान पत्रकार वकील एवं सभी वरिष्ठ लोगों से मांगा  सुझाव 

पत्रकारों ने भी अपना सुझाव पेटी में डालकर बंद किया गया है वही मऊगंज जिले  भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने अपने शब्दों में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में समस्त योजनाओं के बारे में एवं समाज के वरिष्ठ जन जैसे अधिवक्ता संघ पत्रकार किसान का विचार भी शामिल करने के लिए जगह पत्रकार वार्ता कर रहे हैं और यह सुझाव सरकार के पास पहुंचेगा और तरह-तरह की योजनाएं संचालित होगी जिसमें से मऊगंज जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा अजय मिश्रा श्रीनिवास त्रिपाठी राम मणि मिश्रा विपिन मिश्रा सुलेद गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे

 

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095