*शाम की सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच बड़ी फटाफट खबरें*✍️
✍️(1)
*रीवा वेयर हाउस एसोसिएशन ने सीएम के नाम पूर्व मंत्री को सौपा ज्ञापन, नई नीति का किया विरोध*,
*मांगे नही हुई पूरी तो प्रदेश भर में होगा आंदोलन, बन्द किए जाएंगे वेयर हाउस*,
*रीवा, चिरहुला कालोनी मे चोरो ने पर किया बुलट, कार और नगदी, लावारिस हालत में मिली कार और बुलट*...
*बिछिया थाना क्षेत्र में हुई घटना आरोपियो की तलास में लगी पुलिस, सुने घर का ताला तोड़कर की वारदात*
✍️(2)
*रीवा में शिक्षक ने की कक्षा 8 वीं के छात्र की बेदम पिटाई के बाद जांच में जुटी पुलिस*,,
*रीवा में शिक्षा बनी मजाक: कमरे 2, विध्यार्थी कई शिक्षक 6, भवन जर्जर, फिर भी तैयार कर रहे देश का भविष्य*...
*शहर में शिक्षा के मंदिरों का हाल बेहाल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े भवन, बच्चो की जान से खेलवाड़ी*
✍️(3)
*21 स्कूल बसो पर चालानी कार्यवाही एवं 45 बसो में लगायी गयी व्हीएलटीडी डिवाइस*
**रीवा परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी अजय मार्को के द्वारा ,रीवा आरटीओ ,श्री मनीष त्रिपाठी जी के साथ मिलकर ,मांह सितंबर में 21*
*स्कूल बसों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई ,जिसमें ज्ञानस्थली स्कूल कटरा ,आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल बघेडी , सैंट मैरी हायर सेकेंडरी स्कूल चाकघाट आदि*
✍️(4)
*भोपाल- मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की इस साल हुई 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का भोपाल में सम्मान होगा*
*वहां 30 सितंबर को होने वाले आयोजन में सम्मान स्वरूप इन विद्यार्थियों को 25-25 हजार रुपए के लैपटॉप दिए जाएंगे*।
*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वन क्लिक के माध्यम से इन सबके के खाते में राशि।पहुंचाएंगे*।
✍️(5)
*रीवा मऊगंज_सिविल अस्पताल मऊगंज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है*
*हड्डी रोग विशेषज्ञ व नेत्र रोग विशेषज्ञ व आयुर्वेद विशेषज्ञ व मेडिसिन विभाग बिशेषज्ञ व*
*पैथालॉजी विशेषज्ञ व अन्य कई कई-कई रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है*