नवरात्र गरबा में पहले दिन फ्री वर्कशॉप में उमड़े गरबा प्रेमी, कोरियोग्राफर सागर सहित तीन और ने दिया प्रशिक्षण।
बिलासपुर- द क्लब रॉयल पार्क में 29 से 01 अक्टूबर तक होने वाले साल के जिले के सबसे बड़े नवरात्र गरबा में 27 एवम 28 सितंबर को रॉयल पार्क में फ्री वर्कशॉप रखा गया है जहाँ कोरियोग्राफर गरबा के फ्री क्लास दे रहे है। पहले दिन ही उम्मीद जैसा रहा उससे ज्यादा ही गरबा की धुन पर थिरकने लोग पहुचे। कोरियोग्राफर सागर सहित तीन और कोरियोग्राफर ने गरबा के बारीकियों से सबको अवगत कराया।
सैकड़ो को संख्या में गरबा करने पहुँचे युवा युवतियों ने जमकर गरबा की धुन पर थिरके।
दो घंटे के प्रशिक्षण में कब समय निकला पता ही नही चला। कल 28 को एक बार फिर सब प्रशिक्षण लेंगे और फिर तीन दिन शहर में जबरदस्त आयोजन का इंतज़ार खत्म होगा।
Tags
#गरबा #बिलासपुर