सुनामी समाचार । ललितपुर में श्री राम कथा स्थगित बागेश्वर धाम सरकार ने कहा किसी भी प्रकार की उगाही स्वीकार नहीं करता,
बागेश्वर धाम के महाराज की कथा ललितपुर के मोहल्ला चौकाबाग के पास स्थित मैदान में नौ अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक होना निश्चित किया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के नाम पर विभिन्न आयोजनों के लिए अलग-अलग धनराशि की पोस्ट डाली गईं, जिसमें शिष्य मंडल सेवा के लिए 2100 रुपये, चरण पखारना रस्म के लिए 1.51 लाख रुपये, पगड़ी रस्म के लिए 2.51 लाख रुपये, सुरक्षा सेवा दल के लिए 1100 रुपये, मातृ पितृ पूजनोत्सव के लिए 21 हजार रुपये, पुष्प वर्षा (फूल समर्पण) सेवा के लिए 11 हजार रुपये, आरती सेवा के लिए 11 हजार रुपये, श्री व्यासजी को माल्यार्पण सेवा के लिए 51 हजार रुपये, सह यजमान सेवा के लिए एक लाख रुपये, संतों की तिलक सेवा के लिए 5100 रुपये की राशि की पोस्ट फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर डाली गई हैं।
सोशल मीडिया पर डाली गईं उगाही की इन पोस्ट की जानकारी मिलने के बाद बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका मन बड़ा आहत है। उन्होंने कहा कि धाम किसी भी प्रकार की उगाही स्वीकार नहीं करता है। बागेश्वरधाम पीठ एवं उनकी व्यास पीठ किसी भी प्रकार की उगाही के लिए मान्यता नहीं देता है। उन्होंने कहा कि इस वीडियो से सावधान हो जाना चाहिए। कोई ऐसी गलती करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। बागेश्वरधाम निशुल्क था और रहेगा। बागेश्वरधाम के महाराज की इस वीडियो के आने के बाद उगाही करने वालों के खिलाफ तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।