सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच बड़ी खबरें
✍️(1)
*पीएम का दीपोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को अयोध्या में मनाएंगे दिपोत्सव बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लेंगे जायजा*
*कार बनी कहर : स्कूल जा रहे मासूमों को रौंदा,3 की मौत एक गंभीर घायल*
*मध्य प्रदेश के मंत्री का विवादित बयान हुआ पुतला दहन*
*मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री के बिगड़े बोल, पुतला हुआ दहन*
✍️(2)
*रीवा*पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन द्वारा जारी आदेश मे थाना प्रभारी नईगढ़ी मिथिलेश यादव का थाना सिलपरा के लिए किया गया स्थानांतरण, उनकी जगह नये थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश सिंह होंगे*
*म.प्र. में फिर निकला हनीट्रैप का जिन्न, ED ने जांच शुरू कर 14 लोगों को भेजा नोटिस, रडार पर 40 बड़े अफसर और नेता*
✍️(3)
*सिंगरौली, बच्चे का शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली तो पिता शव बाइक में लेकर पहुंचा डीएम आफिस*
*सिस्टम की शर्मनाक तसवीर आई सामने, डीएम ने दिए जांच के आदेश, मामा के घोषणाओं की खुली पोल*
*रीवा घर के बाहर खड़ी आटो में अज्ञात बदमाशों ने लगाई आग आटो जलकर हुआ खाख, जाच कर रही पुलिस*...
*कुछ वर्ष पूर्व भी इन्ही की दो वाईको में भी लगाई गई थी आग, आसपास के लोगो पर ही सन्देह*
✍️(4)
*रीवा, कक्षा 3 के छात्र को शिक्षिका ने जड़ा तमाचा तो थाने पहुचा मामला, अब जाच में जुटी पुलिस*...
*निजी विद्यालय का मामला, बोली मेडम छात्र कर रहा था बदमाशी, डराने के लिए मारा था चाटा*
*माँ की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुचा 3 साल का बच्चा, गृह मंत्री ने दिलाई चाकलेट और सयकल*
*बोला बेटा-ममी चुरालेती है चाकलेट और कैंडी जेल में डालो मेरी ममी को, घण्टो बाद घर गया*
✍️(5)
*आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से भाजपा में दहशत का माहौल है। यही कारण है कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिन गिन कर निशाना बनाया जा रहा है*।
*यह कहना है आम आदमी पार्टी मऊगंज के युवा नेता उमेश त्रिपाठी का। श्री त्रिपाठी ने एक सर्वे का हवाला देते हुए बताया की सर्वे में दिल्ली के सीएम केजरीवाल जी को दूसरे सबसे लोकप्रिय सीएम बताया गया है*।
*गुजरात में भी आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही है जो आने वाले विधानसभा चुनाव में वहा सरकार बनाने की स्थिति में है। यही कारण है कि पहले गुजरात के आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को निशाना बनाया गया। अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के पीछे जांच एजेंसियों को लगा दिया गया है। इसके बाद भी आम आदमी पार्टी का अभियान रुकने वाला नही है। जिस तरह आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सरकार बना कर सभी राजनीतिक दलों को अचंभित कर दिया था उसी प्रकार गुजरात, मध्यप्रदेश और हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है*।