पचपेड़ी थाना ने जुंआ खेलने वालों पर की बड़ी कार्यवाही ताशपत्ती, बोरी, मोमबत्ती, माचिस, सहित हजारों रुपये किया बरामद ।
बिलासपुर जिला के अंतर्गत पचपेड़ी थाना जो जुंआ के खिलाफ एक बार फिर से कार्यवाही की जाए बता दें कि पुलिस ने तीन अलग-अलग जगह पर जाएं फटकार ऐड कर कार्रवाई करते हुए हार जीत का दावा लगाकर जुआ खेलते हुए 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया उनके कब्जे से 5750 8500 2800 कुल ₹17050 नगद व बामन ताश पत्ती मोमबत्ती माचिस बोरी पट्टी जप्त किया पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ धारा क्रमांक क्रमशः
1. 263/22 धारा 13 जुआ act
2. 264/22 धारा 13 हुआ एक्ट
3. 265/22 धारा 13 जुआ एक्ट। पकड़े गए आरोपी नाम आरोपीगण क्रमशः
*A* 1. मनोहर दास पिता करण दास महंत उम्र 25 वर्ष निवासी भिलोनी थाना पचपेड़ी
2. जितेंद्र कुमार पिता फिरतू राम निषाद आयु से 30 वर्ष निवासी भिलोनी थाना पचपेड़ी
3. रामरतन केवट पिता शालिग्राम की आवाज उम्र 52 वर्ष निवासी भिलोनी थाना पचपेड़ी
4. नागेश्वर पिता खिलूम निषाद उम्र 32 वर्ष निवासी भिलौनी थाना पचपेड़ी
5. जामवंत पिता जूनेल सिंह जगत उम्र 40 वर्ष निवासी शिव टिकारी
6. राधे लाल पिता श्री राम साहू उम्र 45 वर्ष निवासी शिव टिकारी
7. जीवन नेताम पिता छेदू लाल उम्र 22 वर्ष निवासी शिव तिवारी
*जप्ति* 5750 रुपए
*B* 1. संजय थवाईत पिता राधेश्याम उम्र 40 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी
2. गोपेश चंदेल पिता लखन चंदेल उम्र 47 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी
3. विनोद कुमार पिता शिव भगत उम्र 25 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी
4. परत पटेल पिता मनहरण उम्र 32 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी
5. मनमोहन थवाईत पिता गजाधर उम्र 40 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी
6. गुहा राम केवट पिता दुकालू केवट उम्र 36 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी
7. पंचू पटेल पिता फूल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी
8. सेतराम पिता रघुराम उम्र 36 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी
*जप्ति* 8500 रुपए
*C* 1. रवि वर्मा पिता सगुरु राम उम्र 25 वर्ष निवासी चिल्हाटी थाना पचपेड़ी
2. विजय कुमार गंधर्व पिता देसी राम उम्र 19 वर्ष निवासी चिल्हाटी थाना पचपेड़ी
3. दिल हरण यादव पिता सियाराम उम्र 28 वर्ष निवासी चिल्हाटी थाना पचपेड़ी
4. सुनील गंधर्व पिता देसी राम उम्र 24 वर्ष निवासी चिल्हाटी थाना पचपेड़ी
उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवम एसडीओपी चकरभाटा गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में पचपेड़ी थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज द्वारा अलग अलग टीम बनाकर बीती रात्रि मुखबिर की सूचना पर निम्न जगहों ग्राम भीलौनी जूनाडीह, बस स्टैंड के पीछे जोंधरा व बाजार चौक चिल्हाटी में घेराबंदी कर अवैध रूप से मोमबत्ती की उजाला में हार जीत का दाव लगाकर 52 पत्ती तास से जुआ खेलते कुल 19 आरोपियों को गिरिफ्तार कर 13 जुआ एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही।
कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज स ऊ नि सहेत्तर कुर्रे प्रधान आरक्षक आरक्षक रामबहोर सिन्हा, तेज रात्रे आर. शिव बंजारे, हरिशंकर चंद्रा, मुपेंद्र सिंह, रोशन खांडेकर, प्रेम शंकर, राकेश अनंत, सद्दाम पाटले, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।।