सर्व यादव समाज ने पटाखा दुकान के विरोध में नगर पालिका का किया घेराव.....सर्व यादव समाज का आक्रोश छावनी में बदला नगर पालिका कार्यालय....आमजनो के सुरक्षा एवं यादव समाज का अपना किसी भी शर्त में सहन नहीं होगा : संतोष यदु यादव..... समाज ने विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाल नगर पालिका को घेरा फटाका दुकान हटाने के आश्वासन पर ज्ञापन सौंपकर समाप्त किया प्रदर्शन ....

सर्व यादव समाज ने पटाखा दुकान के विरोध में नगर पालिका का किया घेराव

सर्व यादव समाज का आक्रोश छावनी में बदला नगर पालिका कार्यालय

आमजनो के सुरक्षा एवं यादव समाज का अपना किसी भी शर्त में सहन नहीं होगा : संतोष यदु 


यादव समाज ने विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाल नगर पालिका को घेरा 

फटाका दुकान हटाने के आश्वासन पर ज्ञापन सौंपकर समाप्त किया प्रदर्शन 

 बलौदाबाजार। शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं अभा यदुवंशी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु के कुशल नेतृत्व में सर्व यादव समाज बलौदा बाजार नगर के द्वारा गार्डन चौंक से आक्रोश रैली निकालकर नगर पालिका की मनमानी नहीं चलेगी नगर पालिका होश में आओ गार्डन चौंक से फटाका दुकान हटाना होगा के नारेबाजी करते हुए पैदल रैली निकालकर नगर पालिका पहुंचे जहाँ पर नगर पालिका पुलिस छावनी में तब्दी हो चुका था पुलिस एसड़ीओपी सुभाष दास व सिटी कोतवाली प्रभारी नरेश चौहान दल बल के साथ पहले ही नगर पालिका को घेरकर पालिका के मुख्य द्वार बंद कर घेराबंदी कर रैली को रोक दिया जिसके बाद प्रदर्शनकारीयो ने मुख्य द्वार पर ही नारेबाजी कर दशहरा मैदान से फटाका दुकान हटाने की माँग करते रहे अधिकारीयो के द्वारा लगातार समझाइश पर भी यादव समाज के लोग माँग पर अड़े रहे और नगर पालिका सीएमओ को बाहर बुलाने की बात कही जिसके बाद नगर पालिका सीएमओ यमन देवाँगन मुख्य द्वार पर पहुँचे जिनको अध्यक्ष संतोष यदु एवं संरक्षक पुहुपराम यदु ने जमकर फटकार लगाते हुए तुरंत फटाका दुकान दशहरा मैदान से हटाने को कहा गया यादव समाज कई वर्षाो से गोवर्धन पुजा दशहरा मैंदान में मनाते आ रहे हैं लेकिन कुछ वर्षो से नगर पालिका की मनमानी के चलते फटाका व्यापारीयो को जगह आबंटन कर दिया जाता हैं जोकी नगर वासियो के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हैं शहर के बिचोबिच बारूद का ढ़ेर लगाना खतरे से खाली नहीं हैं किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घटित होने की आशंका हैं साथ ही यादव समाज के द्वारा गोवर्धन पुजा का आयोजन करने में दिक्कते आती हैं तो तुरंत फटाका दुकाया हटाने ज्ञापन सौंपा गया । 
जिसके बाद नगर पालिका सीएमओ ने  फटाका दुकान को गोवर्धन पुजा से पहले हटाने के निर्देश आदेश कापी जारी कर नगर पालिका उप अभियंता राकेश कुमार सोनी , मुगल किशोर साहु , कमलेश्वरी गुरूपंचायन , स्वच्छता निरीक्षक मनोज कश्यप , स रा निरिक्षक राजेश यादव , भुनेश्वर प्रसाद साहु , सुरेन्द्र सोना , सतेन्द्र सिन्हा , प्रशुन शर्मा , को दशहरा मैंदान में  गोवर्धन पर्व ( पुजा ) हेतु आवश्यक  साफ सफाई , पेयजल व्यवस्था , प्रकाश व्यवस्था ,करते हुए फटाका दुकान हटाने हेतु अधिकारी / कर्मचारी की ड्युटी लगाने का आदेश जारी किया गया । तब जाकर यादव समाज के लोग शांत हुए और प्रदर्शन समाप्त किया । प्रदर्शन करने वालो में शिवसेना कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं अभा यदुवंशी महासभा प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु समेत संरक्षक पुहुप राम यदु , अभा यदुवंशी महासभा प्रदेश महासचिव भीखम यदु , सर्व यादव जिला कार्यकारी अध्यक्ष बोधन यादव ,  महिला जिलाध्यक्ष गीता यादव , ब्लाँक अध्यक्ष डाँ.कमलेश्वर यादव , नगर अध्यक्ष रितेश यादव , महिला नगर अध्यक्ष सुनिता यदु , उपाध्यक्ष दिनेश यादव , सुभम यादव , भुरू यादव , चीकु यादव , संजय यादव , सुरेश यादव जनकराम यादव , जन्तराम यादव , मुन्नी यादव , बसेर यादव , गुड्डी यादव , रजनी यादव , गनेशिया , सुकरिया , कमला , पुसईय्या , ईतवारी , मीना , सुनीता यादव  , नरमदा , पुन्नी , कुमार , अमन , भागाबाई , तिरथ बाई , बंटी , राजु , मन्नु , राकेश , शंकर , सुरेश , राधिका, सुकवारो , दुरौरिन , अंजलि , अंजनी , सागर यादव , एवं सर्व यादव समाज के सैंकड़ो समाजिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095