कांग्रेस जनपद पंचायत सदस्य के ऊपर जानलेवा हमला....चाकू से किया गया वार....मारपीट और हमला करने वाले हुए बेनकाब..

कांग्रेस जनपद पंचायत सदस्य के ऊपर  जानलेवा हमला....चाकू से किया गया वार....मारपीट और हमला करने वाले हुए बेनकाब....307 की धारा न लगाकर मामूली धारा लगाकर पुलिस ने कर लिया खाना पूर्ति....

धारा 294,506,324,147, 148, 149, 34 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट


आरोपी का नाम :- 1. विमल अजय, 2. राजू जायसवाल, 3. मितेश चौहान, 4. विशाल साहू 5. विजय साहू व अन्य 8.10 लोग

खासखबर बलौदाबाजार / प्रदेश में इन दिनों मारपीट चाकूबाजी और जानलेवा हमला आमबात हो चुकी है..जिसके कारण लोगो का घर से निकलना और किसी से बात करके मजाक  करना भी मुश्किल हो गया है..और इसमें सबसे बड़ी बात यह है की इस बार कांग्रेस के कद्दावर नेता के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है...और मारने वाले भी कांग्रेस नेता ही है.. दरसल कसडोल जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष, कसडोल नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान जनपद पंचायत सदस्य कसडोल, आजीवन सदस्य प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के योगेश बंजारे के ऊपर  जानलेवा हमला किया गया है ...सबसे बड़ी बात है की जानलेवा हमला किसी और से नहीं बल्कि चाकू से किया गया है...जैसा की कांग्रेस नेता योगेश बंजारे और पुलिस थाना में दर्ज रिपोर्ट पर आया है उसमे यह मालुम चला है की  
कांग्रेस नेता योगेश बंजारे के साथ विमल अजय, राजू जायसवाल, मितेश चौहान, विशाल साहू,  विजय साहू व अन्य 8 से 10 लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर हाथ मुक्का एवं चाकू से मारपीट किये जिससे योगेश बंजारे के सिर में ईट से,और पेट में चाकू से वार कर हत्या का प्रयास किया गया...असल में हम बात कर रहे है बलौदाबाजर जिले के कसडोल थाना अंतर्गत कसडोल की....प्रार्थी योगेश बंजारे पिता रामेश्वर बंजारे उम्र 40 वर्ष सा. भागवत भवन के सामने रहते है.....उन्होंने कहा कि  दिनांक घटना 23 नवंबर को साढ़े 8 बजे नगर पंचायत के सामने पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए  बिमल अजय, राजू जायसवाल, विशाल साहू व अन्य 8..10 लोगो ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत करने थाने जाने पर जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला किये..उन्होंने बताया की मै क्षेत्र का जनपद सदस्य हूं..जिसकी वजह से कुछ लोग बेवजह विवाद करते है.... उस दिन भी वही हुआ...जब मै अपने काम से निकल रहा था तभी आरोपियों ने मुझे मां बहन की गालियां देते हुए चाकू, कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दिये...उसके बाद थाने में शिकायत करने जाने से बातचीत होते हुए उन लोगो ने मिलकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया...यही नहीं किसी ने सिर पर वार किया तो किसी ने पेट में चाकू मारा.....पुलिस वालों और वहां उपस्थित लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया ....तब पुलिस ने हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया..आपको बता दे की योगेश बंजारे कसडोल से कांग्रेस के कद्दावर नेता है और इन दिनों वे आने वाले विधानसभा के विधायक की टिकिट के दावेदार भी है...जिसकी वजह से कुछ लोग विवाद करना शुरू कर दिए है....सूत्र बता रहे है की इस हमले के पीछे कुछ लोग शामिल है....चूँकि योगेश बंजारे  कसडोल जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष, कसडोल नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान जनपद पंचायत सदस्य कसडोल, आजीवन सदस्य प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज से जुड़े हुए है...और लोगो की मांग है की इस बार टिकिट के प्रबल दावेदार है....जिसके कारण योगेश बंजारे के ऊपर  जानलेवा हमला किया गया है....फ़िलहाल इसमें देखना होगा की असली चेहरा कब तक सामने आता है....


सौजन्य से - खास खबर मनीष शर्मा

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095