✍️1
*मऊगंज बस स्टैंड के अंदर हुई हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन के तेवर सख्त जिनके निर्देश में एसडीओपी नवीन दुबे के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्वेता मौर्या द्वारा हत्याआरोपियों की तेजी से तलाश जारी जिस में बीती रात में कई संदेहियो को लेकर पहुंची पुलिस थाना वही मऊगंज पुलिस का कहना है कि हत्या आरोपी जल्द ही होंगे सलाखों के पीछे*
✍️2
*रीवा बस स्टैंड में बंम की सूचना से मचा हड़कंप मौके पर पहुंचा बंम स्कांड संदिग्ध रखी मिली आटैची की पुलिस कंट्रोल रूम से पॉइंट चलते ही बस स्टैंड पहुंची पुलिस संदिग्ध अटैची के आसपास से भीड़ को किया दूर*
✍️(3)
*रीवा मऊगंज तहसील परिसर में वृद्ध ने किया आत्मदाह का प्रयास हालत गंभीर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी दो भाइयों के बीच चल रहा था जमीनी विवाद पुलिस कर रही मामले की जांच*
*जिले में महिला बाल विकास में हुआ घोटाला बच्चों का पोषण आहार कागज के पन्नों में दिखा वहीं जब परियोजना अधिकारियों से चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो गोलमोल का जवाब देते नजर आए*
✍️(4)
*जिले के प्राइवेट विद्यालय का एक बच्चे के साथ की गई लापरवाही से ग्लोबल अकैडमी स्कूल बहुती मऊगंज की लापरवाही बन रही नौनिहालो की दुश्मन जिम्मेदार बेखबर बीआरसी और जिला के अधिकारी से जब इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो फोन रिसीव करने के लिए तैयार नहीं है आखिर उपभोक्ता कहां लगाए गुहार जिससे समस्या का हो निदान*
✍️(5)
*जिले में नल जल योजना पीएचई विभाग की ठेकेदारी की मनमानी की वजह से ग्राम पंचायत की जनता पानी के लिए दर-दर भटकती हुई नजर आ रही है कभी मोटर जला पड़ा है तो कभी स्टार्टर जला पड़ा है तो कहीं बिजली का कनेक्शन ही नहीं है वही जब ठेकेदार से नल जल योजना के बारे में चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो ठेकेदार पल्ला झाड़ते हुए नजर आए*
*मऊगंज कृषि विभाग में अन्नदाताओ काया 20 ग्राम सेवक के हाथों चौड़ा बली अन्नदाता बीज से हो रहे वंचित कई अन्य दाताओं ने कृषि विभाग के लगाते रहे चक्कर लेकिन मतदाताओं को नहीं मिला दी जबकि सरकार का निर्देश था कि सभी किसानों को समय पर बीज हो उपलब्ध लेकिन ग्राम सेवकों की मनमानी की वजह से किसानों को भुगतना पड़ रहा है और बीज से वंचित होना पड़ रहा है*
Tags
news