केंद्रीय जांच एजेंसी पर भड़के कांग्रेस नेता आलोक सिंह,, इस कार्यवाही को बताया राजनीतिक कार्रवाई,,
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में ईडी द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी के बाद राज्य में सियासी उथल पुथल मच गया है इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस नेता केंद्रीय जांच एजेंसी पर भड़क गए हैं. और इस कार्यवाही को इसे राजनीतिक कार्रवाई बताया है. है.
वहीं पीसीसी सदस्य किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आलोक सिंह ने बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगाए हैं
बता दे कि छत्तीसगढ़ में 11 अक्टूबर से ईडी की कर्रवाई जारी है कोयला ट्रांसपोर्टिंग परमिट में गड़बड़ी और अवैध लेवी के आरोप में 3 कारोबारी और एक सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई को ईडी ने गिरफ्तार किया है. अब शुक्रवार को ईडी ने अफसर सौम्या चौरसिया को भी गिरफ्तार कर रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया कोर्ट ने ईडी को सौम्या की चार दिन की रिमांड सौंपी है. इस मामले में अब 6 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी.
ईडी अधिकारियों और बीजेपी नेताओं पर बरसे पीसीसी सदस्य आलोक सिंह,
छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक बताया है. पीसीसी सदस्य आलोक सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई हमारी सरकार को अस्थिर करने की साजिश है सौम्या चौरसिया के दो मासूम बच्चों और उनके परिवार के साथ जघन्य अपराध करने वाले ED के अधिकारियों, राज्य के आला बीजेपी नेताओं और दिल्ली में बैठे उनके राजनीतिक आकाओं को इसका दंड अवश्य भुगतना पड़ेगा.
वही आलोक सिंह ने कहा कि राज्य के सम्मानित व्यापारियों और किसानों को बल के प्रयोग द्वारा और जेल में सड़ाने की धमकी देकर हमारी राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत झूठा प्रकरण बनाया गया है राजनीतिक आधार पर की गई इस कार्रवाई का हर स्तर पर पुरजोर विरोध किया जाएगा.