*देखिए*👇
*रविवार की खास खबर*👇
*सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की 10 फटाफट खबरें*
✍️(1)
मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्शन में माइनिंग ऑफिसर और सीएमएचओ को किया सस्पेंड और कहा कि जिन योजनाओं अधूरी पड़ी है एवं आम जनता की समस्या का सरलता से हो निदान अगर इसय में लापरवाही बढ़ती जाएगी तो किसी को नहीं बख्शा जाएगा
मध्य प्रदेश में सीएम राइज स्कूलों की एक और कायाकल्प होने जा रही है पहले संकुल को नहीं जोड़ा गया था अब संकुल के अंतर्गत जो भी विद्यालय हैं सभी विद्यालय को सीएम राइज से जोड़ा जाएगा जिससे गांव के बच्चों की भी भविष्य उज्जवल हो
✍️(2)
मध्यप्रदेश में सड़कों की हालत अगर खराब है तो सड़कों पर नाराज हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अधिकारी और ठेकेदार को तत्काल उसको सुधार करने के लिए दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर फिर साधा निशाना
रीवा जिला के तालाबों का अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन उठाया मुहिम वही रीवा जिला के त्योंथर तहसील के झूरहवा गांव में सरकारी तालाब से अतिक्रमण हटा कई मकानों को ढहाया गया पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में कार्यवाही लगातार अतिक्रमण हटाने की दी जा रही थी समझाएं
✍️(3)
कलम कारों की समस्याओ को सदन में उठाऊंगा राजमणि पटेल राज्य सभा सांसद ने अपने शब्दों में तराई अंचल में आयोजित हुई भारतीय लोकतंत्र में आंचलिक पत्रकारिता विषय पर संगोष्ठी आंचलिक संगोष्ठी में पधारे देश के माने जाने पत्रकार व साहित्यकार रहे उपस्थित
मध्यप्रदेश में ऐसी भी सरकारी विद्यालय हैं जहां बच्चों की संख्या कमरे दो बच्चे दो दो सौ है अब सवाल इस बात का है कि 2 कमरे में 200 बच्चों की व्यवस्था एवं बच्चों की पढ़ाई कितनी बेहतर होगी यह अभिभावक एवं समाज के वरिष्ठ जनों ने कर रहे टिप्पणी
✍️(4)
जिले में हनुमाना बाजार में चला प्रशासन का बुलडोजर स्थानीय निवासियों ने जताया विरोध सीधी रोड में शुरू है अतिक्रमण की कार्यवाही स्थानीय निवासी जता रहे विरोध मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद
जनपद पंचायत मऊगंज के ग्राम पंचायत रकरी में बन रहे अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण करने पहुँचे मुख्य कार्यपालन अधिकारी
✍️(5)
जिले के जनपद पंचायत मऊगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत रकरी में बन रहे अमृत सरोवर तालाब का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जनपद पंचायत मऊगंज के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत तिवारी ने अमृत सरोवर तालाब किए निरीक्षण
रीवा, पुलिस और खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, रेत के ओवरलोड 9 हाइवा जप्त, कार्यवाई जारी.
छुहीया घाटी में आए दिन हो रहे दुर्घटना को देखते हुए, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई कार्यवाई.
✍️(6)
मध्यान भोजन को लेकर रीवा कलेक्टर खुद चिंतित है क्योंकि सैकड़ों शिकायतें उन्हें मध्यान भोजन में लापरवाही और मेनू के हिसाब से भोजन ना मिलने की मिल चुकी है इसीलिए उन्होंने आमजन से भी अपील की है
कि आप भी मध्यान भोजन की निगरानी करें यह हम सब की सामाजिक जिम्मेदारी है लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि एक बहुत बड़ा नेक्सेस है और एक बहुत बड़ा भ्रष्टाचार मध्यान भोजन के नाम पर हो रहा है
✍️(7)
रीवा, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने टाइगर सफारी में छोड़े विलुप्त होते घड़ियाल, नवनिर्मित बड़े का भी किया निरीक्षण,
मुरैना से लाए गए ही घड़ियाल, जल्द ही वाल्ड एवियरी भी बन कर होगी तैयार
*मध्य प्रदेश पंचायत राज जनप्रतिनिधियों की विभिन्न मांगों को लेकर जनपद पंचायत गंगेव अध्यक्ष विकास तिवारी करेंगे बड़ी पहल सौंपेंगे ज्ञापन
✍️(8)
रीवा, शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से खलिहान में लगी आग चार एकड़ की धान की फसल जलकर खाक,,
दो से ढाई लाख का हुआ नुकसान, गहाई करने के दौरान थ्रेसर से निकली चिंगारी,
रीवा, कुमार विश्वास का सरकार पर तंज: जख्म भर जाएंगे तुम मिलो तो सही,,
रीवा के एनसीसी ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास की कविताएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता,,
,✍️(9)
सीधी रीवा मार्ग पर डीजल टैंकर और कार की टक्कर, टैंकर पलटा बड़ा हादसा टला, कोई हताहत नहीं,,
कुछ देर पहले हुआ सड़क हादसा, सीधी से रीवा की ओर आ रही थी कार, मौके पर पुलिस पहुंची,
रीवा कलेक्टर के आदेश पर अवैध शराब डीजल केरोसिन व गौवंस का परिवहन करते है तो उन पर होगी कार्यवाही
✍️(10)
भाजपा नेता बालेन्द्र शुक्ला की पदयात्रा केरहा गड्डी झिरिया शिवपुरवा गांव पहुंची
विगत 15 नवम्बर से लगातार रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की
अभी नहीं थमेगा हनुमना में प्रशासन का बुलडोजर, बड़े-बड़े घर होंगे धराशाई, बताया अधिकारियों ने, जाने अब कहां चलेगा बुलडोजर