छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर मामला बिगड़ते जा रहा है. पिछले 3 दिनों से लगातार दो समुदाय के बीच हो रहे विवाद को लेकर मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है, एक बार फिर मंगलवार शाम को भाटपाल गांव में मूल धर्म के आदिवासियों ने चक्का जाम कर दिया है. लगभग एक हजार से भी ज्यादा संख्या में आसपास के ग्रामीण राशन पानी लेकर सड़क पर बैठ गए हैं और नारायणपुर में धर्मांतरण बंद करने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं.
साथ ही सोमवार को हुए पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प के बाद बीजेपी जिला अध्यक्ष समेत गिरफ्तार चार अन्य कार्यकर्ताओं को तत्काल रिहा करने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नारायणपुर प्रशासन विशेष समुदाय के लोगों पर कार्यवाही नहीं करके मूल धर्म के आदिवासियों पर कार्यवाही कर रही है और पुलिस उनसे मारपीट कर रही है.