✍️(1)
रीवा सांसद ने चिरहुला मंदिर और तालाब में चलाया स्वच्छता अभियान लोगो को दिया स्वच्छता का संदेश
रीवा सांसद ने स्वच्छता अभियान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और वास्तव में स्वच्छ रखने के लिए जनता को जागरूक करने के लिए
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीवा- मध्य प्रदेश का एनएबीएच प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला
प्रथम शासकीय अस्पताल बना है, इस अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा दी जा रही है
, इसमें इस वर्ष आयुष्मान कार्ड से लगभग 20 करोड़ रुपए उपचार सुविधा दी गई है
✍️(2)
रीवा। पत्रकार वार्ता के दौरान, कविता पांडे ने बताया,महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल का आगमन
5 जनवरी को महिला सम्मेलन में होंगी शामिल करेंगी संगठन की समीक्षा
रीवा 03 जनवरी 2022 राम को आदर्श मानने वाली भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश को 18 वर्षों में महिला व बेटियों के अत्याचार
मामले में नंबर वन के पायदान में लाने वाले कि प्रदेश से 2023 में विदाई करने प्रदेश की महिलाएं नई सोच व संकल्प के साथ
महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल के नेतृत्व में कमर कस ली है, विधानसभा चुनाव के बाद युवा किसान महिला व्यापारी की हितैषी सुशासन की सरकार कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनना तय है
✍️(3)
रीवा महिला की उपचार के दौरान मौत के बाद विंध्या हॉस्पिटल में जमकर हंगामा, पुलिस ने कराया शांत,
मरीज के परिजनों का आरोप चिकित्सकों ने बरती उपचार में लापरवाही, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी और सिविल लाइन टीआई बल के साथ पहुंचे
✍️(4)
मऊगंज जनपद पंचायत के अजीत तिवारी का रिटायरमेंट के बाद नईगढ़ी सीओ को मिला मऊगंज का प्रभार
वही जब प्रभारी सीओ से मऊगंज के अंतर्गत सभी पंचायतों के बारे में चर्चा किया गया
विकास एवं भ्रष्टाचार के बारे में तो उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि जो भी तथ्य होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी
वही गौशाला के बारे में भी मऊगंज प्रभारी सीओ शैलेंद्र पांडे से चर्चा किया गया कि क्या गौशाला जो अधूरी पड़ी है उसमें क्या कार्रवाई होगी
तो उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि जिन गौशाला की राशि निकली है और बिल्डिंग तैयार नहीं है उन पचायतो को नोटिस जारी की जाएगी
एवं जहां बनी है उसकी व्यवस्थाएं और बेहतर और सुचारू ढंग से संचालित की जाएगी
✍️(5)
मऊगंज जनपद पंचायत के अंतर्गत 82 पंचायतों के बीच में जिन जिन पंचायतों में गौशाला निर्माण के लिए सरकार द्वारा राशि दी गई थी
लेकिन गौशाला आज भी अधूरी पड़ी है क्या रिटायरमेंट होने के पहले मऊगंज के पूर्व सीईओ द्वारा कोई ठोस कार्यवाही की गई थी जिससे कि गौशाला बन सके
कहीं न कहीं आम जनता एवं पंचायत की राशि का हुआ है दुरुपयोग जिसका भुक्तभोगी ग्राम पंचायत की आम जनता एवं अन्नदाता हो रहा है
क्योंकि आवारा पशुओं के आतंक से आज भी अन्नदाता की फसल लगातार आवारा पशुओं द्वारा बर्बाद किया जा रहा है और इस ठंडी में भी अन्नदाता खुले आसमान में आवारा पशुओं को देखने के लिए पूरी रात अपने खेतों पर अन्नदाता
किसान आज खुले आसमान में आवारा पशुओं के डर से अपनी खेती को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाया हुआ है
Tags
news