सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की दस फटाफट खास खबरें संजीत द्विवेदी की कलम से,,,,

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की दस फटाफट खास खबरें संजीत द्विवेदी की कलम से,,,,



मध्य प्रदेश* भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को राक्षस से तुलना की चुनाव आते ही नेताओं की जुबानी जंग छेड़ने लगी...

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने पर 

जिला कांग्रेस महामंत्री जनपद सदस्य नरेंद्र तिवारी कबी एवं पूर्व सोसायटी अधक्ष मृत्युंजय चतुर्वेदी ने

 कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के प्रति जताया आभार

मऊगंज स्थित न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, 23 साल पुराने मामले का हुआ निपटारा


समर कैंप का समापन समारोह आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल के आदेशानुसार सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊगंज में 

इस अवसर पर मऊगंज एसडीएम ए पी द्विवेदी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )मऊगंज मुख्य अतिथि रहे। 

विभिन्न विधाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया बच्चों से बातचीत की। श्रीनिवास त्रिपाठी विधायक प्रतिनिधि, उपस्थित रहे

नवागत एसपी विवेक सिंह ने आज मऊगंज पहुंचकर थाने की व्यवस्था का जायजा लिया 

और मऊगंज थाने की समुचित व्यवस्था को लेकर संतुष्टि जताई उल्लेखनीय है कि एसपी विवेक सिंह का यह मऊगंज का पहला दौरा है इस दौरान एसपी विवेक सिंह ने 

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को गति प्रदान करने सहित आदतन अपराधियों पर कड़ी नजर रखने समेत जुआं, सट्टा, नशे जैसी 


अवैधानिक गतिविधियों पर संपूर्ण प्रतिबंध लगाने एवं तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की करने की विशेष हिदायत दी है

 वहीं एसपी विवेक सिंह ने जन-सामान्य के प्रति पुलिस की बेहतर छवि एवं विश्वसनीय कार्य प्रणाली स्थापित करने जैसे महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए।

मऊगंज बेलहा बांध में जल संसाधन के अधिकारियों से जब एवं इंजीनियर से साथ में ठेकेदार भी वहां पर रहे उपस्थित 

जब वा़ध के बारे में चर्चा किया गया कि आखिर वाँध अभी तक अधूरा क्यों पड़ा था

 तो इंजीनियर एवं ठेकेदार द्वारा अपने शब्दों में कहा गया कि दूसरे ठेकेदार काम छोड़कर गायब होने के वजह से 

बाध का समय ज्यादा लग गया है वही अब बेलहा बाँध का कार्य शुरू हो गया है और 1 साल के अंदर ही अन्नदाता ओं की समस्या का हो सकता है समाधान 

रीवा जबलपुर से लाखों रुपए समेट कर भाग रहे चिंड फंड कंपनी कर्मचारियों को रीवा सिविल लाइन पुलिस ने कबाड़ी मोहल्ले घेर लिया पुलिस को देख आरोपी कार में छोड़कर हुए फरार

 एक कर्मचारी को पुलिस ने पकड़ा कार में लगभग 25 लाख रुपए हुए बरामद

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095