"निजात"
नशे के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी
पति पूर्व से हीं दीगर थाने से नशे के हीं सामान की बिक्री के कारण जेल में होने की जानकारी मिली है.
पत्नी उसके अनुपस्थिति में देशी शराब अवैध रूप से बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ी गई.
ऑटो चालक भी गिरफ्तार जिसमे परिवहन करते रंगे हाथो पकड़ी गई
धारा -34(2),59(क) आब एक्ट
*नाम आरोपी -*
*01* . राजकुमार सूर्यवंशी पिता वासुदेव सूर्यवंशी उम्र 38 साल सा इन्द्रपुरी( *ऑटो* *चालक* ) तिफरा थाना सिरगिट्टी
*02* . रेशमी चतुर्वेदानी पति बंटी चतुर्वेदानी उम्र 35 साल सा इन्द्रपुरी तिफरा थाना सिरगिट्टी (आदतन, पूर्व में भी कार्यवाही किया गया )
*जप्ती* -
40 पाव देशी प्लेन मदिरा जुमला मात्रा 7200 ml किमती 3200/ रू एवं आटो क्र cg 10 AG 5159 किमती 100,000/ रु