पीडिता से शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करने वाला सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में,,आरोपी को 12 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार,,,
थाना – सरकंडा जिला - बिलासपुर (छ.ग.)
अपराध क्रमांक 775/2023 धारा • 366, 376 (2) एन, 323, 506 भादवि
** महिला संबंधी रिपोर्ट पर सरकण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही ।
**
*नाम आरोपी* :- सत्यप्रकाश मानिकपुरी पिता रघुदास मानिकपुरी उम्र 25 वर्ष निवासी- ईमलीभाठा सरकण्डा, जिला-बिलासपुर (छ.ग.)
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सत्यप्रकाश मानिकपुरी के साथ इसका जून 2021 से जान पहचान है, जो शादी करने की बात कहते हुये प्रार्थिया को अपने घर ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा, प्रार्थिया जब भी शादी करने की बात कहती वह टाम मटोल करता था, एवं शादी करूंगा कहकर किराये के मकान में रख कहीं भी आने जाने से मना करता एवं बाहर जाने पर जान से मार देने की धमकी देकर मारपीट करता था एवं गोपनीय फोटो विडियो को वायरल कर देने की धमकी देता था, प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) को दी गई, जिनके द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये, जिसके परिपालन में अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक फैजुल होदा शाह के हमराह टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को पकडा गया, आरोपी से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल होदा शाह, उनि. सरिता तिवारी, म.प्र.आर. संगीता नेताम, प्रमोद सिंह, आरक्षक राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, सोनू पाल, विवेक राय, मनोज बघेल, संजीव जांगडे, अविनाश कश्यप का विशेष योगदान रहा।