सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें
मध्य प्रदेश में इस समय कमलनाथ का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है पूरे जिले में महिला कांग्रेस के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए जा रहे हैं
जिसको लेकर के महिलाओं में खासा उत्साह बना हुआ है। कमलनाथ का वचन है कि हमारी सरकार बनने पर
महिलाओं को पंद्रह सौ रुपया प्रति माह 1 साल में ₹18000 साथ ही ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वचन दिया है
इसके साथ साथ 100 यूनिट बिजली फ्री 200 यूनिट बिजली हाफ पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना एवं किसानों के 2 लाख तक के कर्ज माफ करने का वचन कमलनाथ ने दिया है।
यह योजनाएं आम जनता के हित के लिए महत्वपूर्ण है जिसको लेकर के पूरी रीवा कांग्रेस मैदान पर उतरी है।
संगठन प्रभारी प्रताप भानु शर्मा, जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा की सराहना करते हुए कहा है कि आपके दिशानिर्देशों में कुशल मार्गदर्शन में रीवा जिले में 5 लाख महिलाओं के फार्म कांग्रेस पार्टी द्वारा भराए जाएंगे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा !
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अतिथि विद्वानों का उग्र आंदोलन नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश भर में फिर से आतिथि विद्बानों ने उठाई आवाज एवं शुरू किया गया सरकार के पास मांग
मऊगंज मे कई जगह मानाया गया बिरसा मुंडा की जयंती 22 वर्ष की उम्र में बिरसा मुंडा द्वारा अंग्रेजों को भारत छोड़ने आंदोलन की शुरुआत की थी
15 नवंबर 18 75 में एक गरीब परिवार में जिला खूंटी ग्राम उलिहातु झारखंड प्रांत में उनका जन्म हुआ था
मुंडा समाज के लोग उन्हें भगवान शब्द से संबोधित करते हैं उनके इस पुण्यतिथि पर
जनपद मऊगंज के ग्राम पंचायत अमोखर में आदिवासी समुदाय द्वारा पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर जनपद सदस्य नरेंद्र तिवारी चंद्रभान कोल सिपाही कोल गणेश कोल रमेश कोल कल्लू कोल छोटे भाई कोल बोल गणेश छोटी बाई सरिता कोल आदि बड़ी संख्या में उपस्थित
होकर ग्राम वासियों ने बिरसा मुंडा को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी जयंती मनाई गई
ईसीएचएस, के तहत पूर्व सैनिक का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन...*
मध्य प्रदेश का पहला अस्पताल बना रीवा का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चिकित्सकों में हर्ष का माहौल एवं आम जनता की समस्या का और सरलता से होगा निदान
प्यासे मरने की कगार पर करहिया के ग्रामीण नल उगल रहे ज्वाला
महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडे व प्राची शुक्ला संगठन मंत्री महिला कांग्रेस ने जिला प्रशासन सहित शिवराज सरकार पर साधा निशाना
जिले के सिंचाई विभाग एसडीओ एवं इंजीनियर की वजह से कई बातों का रिसाव के वजह से अन्य दाताओं की सिंचाई रह जाती है
अधूरी वही जब गांव एवं वरिष्ठ समाजसेवी उसे इस बारे में चर्चा किया गया तो
वरिष्ठ समाजसेवी ने अपने शब्दों में कहा कि सरकार द्वारा मेंटेनेंस की राशि आती है
लेकिनबा़धो में खर्च ना करके केवल कागज के पन्नों में खर्च किया जाता है
साथ में इंजीनियर साहब का दौरा तो होता है लेकिन दौरा केबल खोखला दिख रहा है
मऊगंज जनपद पंचायत छुहिया बांध की स्थिति दयनीय, मेंटेनेंस न करने के कारण बांध जर्जर, इतने अर्से से बांध की कंडीशन पर आला अधिकारियों की क्यों नही पड़ी नजर