भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरह बनेगा रीवा रेलवे स्टेशन पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
एमपी में राहुल गांधी की सर्वे टीम उतरी मैदान,
राहुल गांधी की टीम हिमांचल और कर्नाटक की तर्ज पर ऐसे युवाओं को भी टिकट देने के पक्ष में जो काफी शिक्षित हैं
और क्षेत्र में उनकी पहचान है, ऐसे युवाओं के लिए पार्टी का मेम्बर होना अथवा आर्थिक रूप से सक्षम होना कोई आवश्यक नहीं होगा,
बिजली कटौती से मऊगंज वासियों का हाल बेहाल,नहीं सुन रहे विभाग के जिम्मेदार
मऊगंज। प्रदेश के घोषित नए जिले मऊगंज में इन दिनों बिजली की आपूर्ति दिन प्रतिदिन गड़बड़ा रही है।
यहां की दशकों पुरानी जर्जर केबल और क्षमताहीन ट्रांसफार्मर से लाइन ट्रिपिंग की समस्या से
यहां लोगो को न दिन में न रात में पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है।
सच्ची जनसेवा का मिशाल बने जनपद सदस्य नरेंद्र तिवारी कवी
रीवा जिले के जनपद पंचायत मऊगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोखर को जोड़ने वाली रोड नरैनी पहाड़ जिसमें हजारों लोगों का आवागमन रहता है
ऐसी व्यस्त रोड पिछले 4 दिन से बारिश के कारण अवरुद्ध था और शासन प्रशासन की लापरवाही से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे ऐसी परिस्थिति में जनपद सदस्य श्री नरेंद्र तिवारी कवि आपसी सहमत से पानी निकलवा कर आने-जाने
के रास्ते को फिर से चालू कराया अपने कर्तव्य और दायित्व का निर्वहन करते हुए एक सच्चे जनप्रतिनिधि का निर्वहन कर रहे हैं
जनपद सदस्य नरेंद्र तिवारी कवि के सरहनीय पहल से क्षेत्र के लोगों में खुशी का महौल व्याप्त है
प्रधानमंत्री सड़क पहाड़ी निरपत सिंह ने जो प्रधानमंत्री सडक बनी है
वह पहली ही बरसात में प्रधानमंत्री सड़क उखड पुखड कर गड्ढों में हो गई तब्दील
वहीं प्रधानमंत्री सडक के एसडीओ एवं फील्ड ऑफिसर से जब चर्चा की जाती है तो गोलमोल का जवाब देते नजर आए
वास्तव में आम जनता को चलने में हो रही मुश्किल लेकिन प्रधानमंत्री सड़क के एस डी ओ एवं इंजीनियर साहब खूब कागजी कोरम पूरा करने में दिख रहे माहिर
मऊगंज मुख्यालय के अंतर्गत मऊगंज नईगढी हनुमाना में बने वाटर सेट की हालत बिगड़ी दिख रही है
कई वाटर सेट पहले ही बरसात में बह गया जनता आस लगाए बैठी थी कि वाटर सेट बन गया तो पानी की समस्या आम जनता के साथ अन्नदाताओं की हो जाएगी दूर
लेकिन वाटर सेट बनाने मे अधिकारियों की कमीशन खोरी एवं भ्रष्टाचार की वजह से वाटर सेट लगातार बह रहे
वही जब अधिकारियों से चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो अधिकारी भी गोल-माल का जवाब देते नजर आए
मऊगंज नगर परिषद में कईवार्डो मे भरा पानी मऊगंज नगर परिषद के अध्यक्ष एवं सीएमओ दौरा तो नगर का करते हैं लेकिन दौरा खोखला दिख रहा है
मऊगंज नगर में कई बिल्डिंग तो बनाई जा रही है लेकिन बिल्डिंग आज भी पड़ी अधूरी
बस स्टैंड कई सालों से खंडाहर पड़ा है लेकिन नगर परिषद के सीई मो एवं नगर के अध्यक्ष को उस बस स्टैंड की ओर नहीं जा रहा ध्यान
मऊगंज से पाडर सडक की हालत गड्ढों में तब्दील हो गई है
वही जब प्रशासन के फीड ऑफिसर एवं अधिकारियों से चर्चा की जाती है कि मऊगंज से पाडर की सड़क जो ठेकेदार बन रहा है
अथवा पी डाब्लू या प्रधानमंत्री के अंतर्गत है क्या उसमें इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए लोगों को आना-जाना हो रहा मुश्किल
क्या उसमें कोई व्यवस्था की जा सकती है जिसे जनता की यह समस्या सरलता से हो जाए समाधान