श्रमजीवी पत्रकार संघ कसडोल का मासिक बैठक सम्पन्न .....
नवागंतुक निरीक्षक कसडोल थाना प्रभारी लखेश केंवट ने पत्रकारों से की सौजन्य मुलाक़ात .....
कसडोल l हर माह की तरह माह के दूसरे रविवार को होने वाली श्रमजीवी पत्रकार संघ कसडोल का मासिक बैठक संपन्न हुआ l यह बैठक खास इसलिए रहा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले कसडोल थाना में कार्य भार सम्हालने के तुरंत बाद पत्रकार सदन में पत्रकारों की बैठक के बीच सौजन्य मुलाक़ात करने निरीक्षक कसडोल थाना प्रभारी लखेश केंवट पहुंचे l नया थाना प्रभारी के इस मुलाक़ात से पत्रकारों में खुशी की लहर देखी गई l नया थाना प्रभारी श्री केवट का स्वागत करते हुए संघ के अध्यक्ष साहेब लाल साहू एवं प्रदेश सचिव दिनेश मिश्रा ने कसडोल क्षेत्र की वस्तु स्थिति से अवगत कराए वहीं क्षेत्र में फल फूल रहे अवैध कारोबार पर नकेल कसने की अपील की, जिससे शांति व्यवस्था कायम रह सके l पत्रकार संघ की ओर से पुलिस स्टॉफ को भरपूर सहयोग करने की बात कही गई l थाना प्रभारी श्री केवट ने पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नौकरी से पहले वे भी पत्रकारिता के क्षेत्र में काम किया है इसलिए पत्रकारों से अधिक लगाव है l पत्रकार और पुलिस दोनों का काम समान है दोनों के लिए जनहित सर्वोपरि है l पर आज के समय में कुछ गिने चुने लोगों के कारण पुलिस और पत्रकार के स्तरों में गिरावट आई है l आप सभी के सहयोग से हर क्षेत्र में सकारात्मक पहल करूँगा, जिससे पुलिस पर आम लोगों का विश्वास बढ़े l इसके अतिरिक्त शरारती तत्वों सहित अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने का पूरा प्रयास किया जावेगा जिससे नगर सहित क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे l