नगर परिषद के अंतर्गत की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा संबंधित केएनके कंपनी एवं नगर परिषद के अधिकारियों के साथ की गई
मऊगंज कलेक्टर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया एवं कलेक्टर ने दिए. निर्देश
पानी की उच्च गुणवत्ता बनाए रखी जाए तथा पर्याप्त प्रेशर से पानी प्रदाय किया जाए.
अवगत कराया गया कि कुछ स्थानो पर गंदे पानी की शिकायतें प्राप्त होती हैं.
बताया गया कि कतिपय लोग सप्लाई पाइप को मीटर से पृथक करने हेतु तोड़ देते हैं तथा पानी भरने के बाद पाइप को नाली मे छोड़ देते हैं.
इस वज़ह सप्लाई बंद होने के बाद नाली का गंदला पानी पाइप मे चलाना जाता है तथा अगले दिन गंदला पानी आता है
मऊगंज नगर परिषद सीएमओ द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी लोगों को समझाया गया था परंतु लोग नहीं मानते हैं.
पूर्व में FIR के लिए भी पुलिस को लिखा गया था. कलेक्टर द्वारा इस सम्बंध में धारा 144 का आदेश निकालने का निर्देश दिया गया है
क्योंकि आम जनता के स्वास्थ्य तथा सुरक्षा से खिलवाड़ की अनुमति किसी को भी नहीं दी जा सकती है. अब यदि किसी ने भी ऐसी हरक़त की तो दंडात्मक कार्यवाही तत्काल की जाएगी.