कॉलेजों में आयोजित किये गये स्वीप कार्यक्रमविद्यार्थियों ने जाना वोट का महत्व।

कॉलेजों में आयोजित किये गये स्वीप कार्यक्रम
विद्यार्थियों ने जाना वोट का महत्व।


बिलासपुर, 24 अगस्त 2023/भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कोटा विकासखण्ड के सीएसआर महाविद्यालय पीपरतराई में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर डी.एन. शर्मा ने की। कार्यक्रम के दौरान कोटा तहसील के नायब तहसीलदार श्रीमती रोशनी कंवर भी मौजूद थी। उन्होंने महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को वोट का महत्व बताते हुए मतदान की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। मतदान में प्रत्येक नागरिक की क्या भूमिका है, उचित प्रतिनिधि के चयन करते समय किन चीजों को ध्यान रखना चाहिए तथा मतदान करते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए जैसी महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों के साथ साझा की। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय में अध्यनरत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया। 

एनटीपीसी के केम्पस एवं सांस्कृतिक हाल में मुख्य महाप्रबंधक वाणिज्य एवं कामर्स तथा एनटीपीसी के महाप्रबंधक एवं श्रमिक संघों के साथ मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ विभिन्न स्थानों में सेल्फी जोन भी गये है। शासकीय बिलासा कन्या स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में बी. कॉम, बीए, बीएससी, बीसीए, एवं बीएचएससी प्रथम सेमेस्टर की नवप्रवेशित छात्राओं को मतदान करने एवं 1 अक्टूबर तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाली छात्राओं को तत्काल मतदाता सूची मे नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कमलेश एवं समस्त संकाय के प्रमुख के साथ प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित थे।  

--00--

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095