संकल्प शिविर से कांग्रेस का चुनावी शंखनाद,

संकल्प शिविर से कांग्रेस का चुनावी शंखनाद, 




रायपुर।
 Raipur News कांग्रेस के संकल्प शिविर की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में शंखनाद से की। संभागीय सम्मेलन, विधानसभा स्तर पर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के बाद कांग्रेस अब बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कर रही है। संकल्प शिविर में बूथ, अनुभाग में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तिरंगा गमछा पहनाकर सम्मान किया। इसमें बूथ प्रबंधन, भूपेश सरकार की उपलब्धियां, भाजपा की जनविरोधी नीतियों पर भी नेताओं ने जानकारी दी। यह संकल्प शिविर प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में होगा।

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा लाख कोशिश करें लेकिन कांग्रेस पार्टी की जड़ देश में कभी कमजोर नहीं हो सकती। हमारे पास तीन चीजे हैं। हमारा नेतृत्व, कांग्रेस की विचारधारा और कार्यकर्ताओं की फौज। सैलजा ने कहा कि इसमें एक चीज और जोड़ना चाहती हूं, वह है हमारी सरकार का काम। सैलजा ने संसद में राहुल गांधी और दीपक बैज के संघर्ष का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की विचारधारा की कोई तोड़ नहीं है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की सेना ने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत रखा है। सरकार और मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए सैलजा ने मोबाइल क्लीनिक, बेरोजगारी भत्ता, गोठान सहित सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि जहां भी जाएं, इसकी तारीफ हो रही है।

CG Election 2023: संकल्प शिविर से कांग्रेस का चुनावी शंखनाद, कहा- पार्टी की जड़ देश में कभी कमजोर नहीं हो सकती

कांग्रेस के संकल्प शिविर में मौजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व अन्य।



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले चुनाव के समय हुए संकल्प शिविर को याद किया। उन्होंने कहा कि जब भाजपा की सरकार थी, उनके गलत काम का हमने विरोध किया। उस समय विकास उपाध्याय रायपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे। वह हर आंदोलन, हर कार्यक्रम बढ़-चढ़ कर भाग लेते थे। उस समय संगठन को मजबूती देने के लिए जोन, सेक्टर, बूथ का गठन करने का फैसला किया। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सामने की सेना कितनी भी बड़ी क्यों न हो। आज आपके पास जोश है, समर्पण है, आपको कोई पराजित नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि रामकृष्ण परमहंस ने कहा कि आप आराधना करें, पूजा करें, किसी भी रास्ते में चलें, कोई भी मार्ग हो सकता है, सब पहुंचता एक ही जगह है। इसका प्रतिनिधि किसी ने किया तो महात्मा गांधी ने किया। जो सबको साथ लेकर चलने की बात कही। कांग्रेस पार्टी ने उनका अनुसरण करते हुए सबको जोड़ा, शिक्षा, स्वास्थ्य और बोलने का अधिकार दिया।


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि 15 साल के संघर्ष का नतीजा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक घर-घर तक पहुंचाने का काम किया। सरकार की मंशा है कि सरगुजा से लेकर बस्तर तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। दो महीने बाद चुनाव है और एक-एक विधानसभा चुनाव में सीट जीतना है। भाजपा ने 15 सालों तक चावल और नमक के नाम पर सरकार चलाया।

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने