संकल्प शिविर से कांग्रेस का चुनावी शंखनाद,
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा लाख कोशिश करें लेकिन कांग्रेस पार्टी की जड़ देश में कभी कमजोर नहीं हो सकती। हमारे पास तीन चीजे हैं। हमारा नेतृत्व, कांग्रेस की विचारधारा और कार्यकर्ताओं की फौज। सैलजा ने कहा कि इसमें एक चीज और जोड़ना चाहती हूं, वह है हमारी सरकार का काम। सैलजा ने संसद में राहुल गांधी और दीपक बैज के संघर्ष का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की विचारधारा की कोई तोड़ नहीं है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की सेना ने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत रखा है। सरकार और मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए सैलजा ने मोबाइल क्लीनिक, बेरोजगारी भत्ता, गोठान सहित सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि जहां भी जाएं, इसकी तारीफ हो रही है।

कांग्रेस के संकल्प शिविर में मौजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व अन्य।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले चुनाव के समय हुए संकल्प शिविर को याद किया। उन्होंने कहा कि जब भाजपा की सरकार थी, उनके गलत काम का हमने विरोध किया। उस समय विकास उपाध्याय रायपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे। वह हर आंदोलन, हर कार्यक्रम बढ़-चढ़ कर भाग लेते थे। उस समय संगठन को मजबूती देने के लिए जोन, सेक्टर, बूथ का गठन करने का फैसला किया। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सामने की सेना कितनी भी बड़ी क्यों न हो। आज आपके पास जोश है, समर्पण है, आपको कोई पराजित नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि रामकृष्ण परमहंस ने कहा कि आप आराधना करें, पूजा करें, किसी भी रास्ते में चलें, कोई भी मार्ग हो सकता है, सब पहुंचता एक ही जगह है। इसका प्रतिनिधि किसी ने किया तो महात्मा गांधी ने किया। जो सबको साथ लेकर चलने की बात कही। कांग्रेस पार्टी ने उनका अनुसरण करते हुए सबको जोड़ा, शिक्षा, स्वास्थ्य और बोलने का अधिकार दिया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि 15 साल के संघर्ष का नतीजा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक घर-घर तक पहुंचाने का काम किया। सरकार की मंशा है कि सरगुजा से लेकर बस्तर तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। दो महीने बाद चुनाव है और एक-एक विधानसभा चुनाव में सीट जीतना है। भाजपा ने 15 सालों तक चावल और नमक के नाम पर सरकार चलाया।