मऊगंज विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री प्रदीप पटेल ने परेड रिहर्सल में सलामी ली एवं सभी कार्यक्रमों की समीक्षा
शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला: पंचायत सचिवों को सातवां वेतनमान
, किसान कल्याण योजना की राशि में बढ़ोतरी, अमरकंटक में बसेगा सैटेलाइट शहर
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की कार्यवाही से अपराधियों में मचा हड़कंप, 5 अपराधी हुए जिला बदर, 19 अन्य के खिलाफ सख्त एक्शन
मऊगंज थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहो मे दर्दनाक हादसा, तलाव में डूबने से चार बच्चियों की मौत
मऊगंज थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई है,यह दर्दनाक घटना मऊगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में घटी है,
पहली घटना रकरी ग्राम पंचायत के पचपहरा गांव स्थित तालाब में घटी है जहां तालाब नहाने गई तीन बच्चियों की मौत हो गई वहीं दूसरी घटना बहेराडाबर गाव मे घटी है,जहां भी एक बच्ची की नाले मे डूबने से मौत हुई है
, दोनों घटनाओं की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुची और तालाब से सबों को निकलवा कर पीएम के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया है
,रकरी पंचायत के पचपहरा तलाव मे डूबने बाली दो सगी बहने और एक चचेरी बहन है,तीनो तालाब नहाने गई थी,नहाते समय गहरे पानी मे समा गई,पास मे खड़ा युवक परिजनो को दिया जिसके बाद चीख पुकार मच गई,जनपद सदस्य नरेन्द्र तिबारी भी घटनास्थल पहुचे और पुलिस को
जानकारी दिये,दूसरी घटंना बहेराडाबर मे घटित हुई है जिसमे मृतक वच्ची भाठी गाव की बताई जा रही है, पुलिस दोनों घटनाओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
Tags
news