संतोष यादव (लखन ) ने कांग्रेस पार्टी से कसडोल विधानसभा के लिए किया टिकट की मांग.....
कसडोल। मंगलवार 22 अगस्त कसडोल नगर के लिए त्योहारी सीजन के माहौल से कुछ कम नहीं रहा।कसडोल विधानसभा से चुनाव लड़ने की दावेदारी करने एवं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष को टिकिट की मांग को लेकर आवेदन सौंपने वालों के समर्थन में रैली के रूप में चलने वालों की भीड़ नगर में दिन भर पारी पारी चहल कदमी करते हुए त्योहारी सीज़न में बाजारों की शोभा बढ़ाने जैसे प्रतीत होता रहा ।आज शाम तक कांग्रेस से कसडोल विधानसभा के विधायक प्रत्याशी की टिकिट की दावेदारी कर आवेदन सौंपने वालों की संख्या तकरीबन 60-65 से अधिक रही । कसडोल विधानसभा से विधायक प्रत्याशी की टिकिट मांगने वालों में मड़कड़ा निवासी संतोष यादव उर्फ लखन यादव के समर्थन में साथ चल रहे लोगों की संख्या सैकड़ों में रही। संतोष यादव एक ओर जहां सीधे सादे सरल सहज स्वभाव के धनी हैं तो वहीं पूर्व में वे छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं और वर्तमान में कसडोल परिक्षेत्र से झेरिया यादव समाज के अध्यक्ष है। जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में विधानसभा प्रत्याशियों के लिए इस बार क्षेत्रीयता व युवा वर्ग की मांग बड़ी जोर शोर से चल रही है उस हिसाब से क्षेत्र में संतोष यादव की दावेदारी को अत्यधिक ही प्रबलता से देखी जा रही है और पूरी उम्मीद जताई जा रही है है ,कि संतोष यादव की सहज और सरल व्यक्तित्व को देखते हुए कांग्रेस पार्टी कसडोल विधानसभा से प्रत्याशी की टिकिट जरूर देगी।
टिकट की दावेदारी के लिए आवेदन सौंपते वक्त संतोष यादव (लखन) के समर्थन में प्रेम शंकर यादव, राजेन्द्र यादव,कलश यादव,शिव यादव,लखन यादव,श्याम लाल यादव,पुनिराम यादव,विकास यादव,हरि यादव,संतोष यादव,खिख सिंह यादव,अवध यादव,रमेशर यादव,लखन यादव,किश्नो यादव,मेघनाथ यादव,दया राम यादव,कमलेश यादव , अजय यादव सहित सैकड़ों स्वजातीय बंधु एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता गण शामिल रहे।
Tags
लोकल समाचार