ऋचा जोगी पहुँचे कसडोल किया मिनीमाता प्रतिमा का अनावरण.......कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को घेरा, गंगा जल की कसम खाना झूठा........
कसडोल। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जे)संस्थापक स्वर्गीय अजित जोगी की बहू श्रीमति ऋचा जोगी ने आज 11 अगस्त शुक्रवार को पहली सांसद ममतामयी मिनी माता की 51 पुण्यतिथि के अवसर पर सतनाम भवन कसडोल में जगत गुरु मनहर दास के साथ पहुंच कर मिनीमाता की प्रतिमा का अनावरण किया।इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के क्षेत्रीय पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जे)के तमाम पदाधिकारियों सहित सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ सतनामी समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगत गुरु मनहरण दास एवं ऋचा जोगी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के प्रथम सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि के साथ संविधान सभा के सदस्य रेशम लाल जांगड़े का पुण्य तिथि है,और जनता कांग्रेस में आज जो भी कार्यकर्ता बचे है वही स्वर्गीय अजीत जोगी के सच्चे सिपाही है,सत्ता लोभी और ठेकेदारी करने वाले लोग पार्टी छोड़ चुके है।वही डॉ ऋचा जोगी ने मिनीमाता के जीवन पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम में उपथित लड़कियों को मोटिवेट करते हुए अच्छे से पढ़ाई कर अपने और माता पिता का नाम ऊंचा करने की बात कही तथा सभा मे उपस्थित जनता कांग्रेस जे पार्टी प्रवेश करने वाले लोगो को गमछा पहना कर स्वागत किया तथा इस कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस की भूपेश सरकार ने जनता के साथ किये गए पवित्र गंगा जल की झूठी कसम खाकर जनता साथ वादाखिलाफी एवं शराब बंदी,बेरोजगारी,महिलाओं की सम्मान जैसी अनेक मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरा और कहा इस बार हमारी पार्टी पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ेगी इसके लिये तैयारियां जोरों से चल रही है।इसकार्यक्रम के दौरान महेश देवांगन, उदय चरण, डॉ अमीन खान, मनोज बंजारे, संतोषी बंजारे, संदीप यदु,संजू गिलहरे, अजय मानिकपुरी,ललित टंडन,प्रदीप साहू,नावेद कुरैशी,भागवत बंजारे,केशव साहू,जीवन लाल रात्रे, राजमहन्त बंसी लाल,तरुण वर्मा, अमित साहू, धनेश्वर चेलक, अमित साहू, उत्तम टंडन, छोटू पठारे सहदेव सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी रही।
Tags
लोकल समाचार