थाना पलारी पुलिस द्वारा ग्राम अमेरा में एक सटोरिया को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल....
बलौदाबाजार। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव शांति पूर्वक संम्पन कराये जाने हेतु थाना क्षेत्र के अपराध की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव एवं अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों के विरूध्द कार्यवाही की जा रही है कि दिनांक 21-09-2023 को थाना प्रभारी निरीक्षक शशांक सिंह ठाकुर के नेतृत्व मे थाना पलारी के द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम अमेरा मे सतबहनी तालाब के पास आरोपी धरम कुमार सोनवानी पिता स्व. सेवाराम सोनवानी उम्र 45 वर्ष साकिन घासीदास चौक् अमेरा थाना पलारी को लोगो को सटटा नामक जुआ खेलाते मिलने पर रंगे हाथ पकडा गया। उपरोक्त के विरूद्ध धारा 06 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत कार्यवाही किया गया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी 01 पन्ना, सटटा का नगदी रकम 2740 रू., सट्टा पट्टी लिखने में प्रयोग किये गए एक डाट पेन सहित इस्तेमाली कार्बन को जप्त कर धारा 6 छ.ग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक शशांक सिंह ठाकुर , प्र0आर0 63 मो0 अरशद खान एवं प्र0आर0 77 नवीन कुर्रे का विशेष योगदान रहा।
Tags
अपराध