आज नवीन जिला मऊगंज सूना पड़ा रहा न बस न ब्लॉरो सब आज रीवा जिला में दिखे आम आदमी पार्टी के सभी गांव गांव में चल रहा जोर दार दौड़ा हर कमी को सुन कर सभी मांगों को पूरा करने के लिए दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल के संदेश है की अगर मध्य प्रदेश में जनता आम आदमी पार्टी पूरा वादा करेगी
के यस ए यफ मैदान में आयोजित आम आदमी पार्टी की बड़ी सभा को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा किया गया सम्बोधित,
सभा में उपस्थित भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिल्ली और पंजाब में उनकी सरकार द्वारा किये गए व किये जा रहे जनहितैषी कार्यों एवं उपलब्धियों का गुणगान किया गया, साथ ही कहा गया कि दिल्ली व पंजाब की जनता से हमने जो वादा किया था आम आदमी पार्टी की सरकार उन वादों को पूरा कर रही है उन्होंने आगे कहा कि मै जनता से किये हुए वादे पूरा करके आपके पास आया हूं, उन्होंने मध्यप्रदेश में भाजपा व कांग्रेस पार्टी के बारे में कहा कि एक बार इस पार्टी सरकार तो एक बार उस पार्टी की सरकार, इस व्यवस्था से जनता परेशान है, एक बार केजरीवाल को मौका देकर देखिये दोनों पार्टियों को आप भूल जायेंगे |केजरीवाल ने आगे कहा कि मैने इन दोनों पार्टियों को पराजित किया है व दिल्ली एवं पंजाब में जनता का समर्थन हासिल कर सरकार बनायी है,आज दोनों राज्यों की जनता खुशहाल है |
रीवा के यस ए यफ मैदान में मौजूद हजारों -हजार की जनता से अरविन्द केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के लिये एक मौका देने की बात कही, केजरीवाल ने यह भी कहा कि मौका मिलने एवं सरकार बनने के बाद मध्यप्रदेश से भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म होगा व दिल्ली एवं पंजाब की तरह ही मध्यप्रदेश का भी विकास किया जायेगा जिसका लाभ समाज के हर एक वर्ग को होगा |
कार्यक्रम को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा भी सम्बोधित किया गया व कहा गया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने चुनाव पूर्व जनता से जो वादे किये थे उन सभी वादों को आम आदमी पार्टी की सरकार पूरा करेगी, कुछ वादे पूरे कर दिये गए हैं और कुछ वादे आने वाले दिनों में पूरा कर दिये जायेंगे, पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा भी जनता से आम आदमी पार्टी को एक मौका देने की अपील की गयी |
कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक, विधायक पंजाब व रीवा प्रभारी दिनेश चड्ढा, सिंगरौली महापौर व प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल,जिलाध्यक्ष इंजीनियर दीपक सिंह सहित कई नेता व हजारों -हजार की संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे |