अपराध क्रमांक - 00/2023
धारा - 34(1)क, 34 ख आबकारी एक्ट।
जप्ती शराब - 20 पाव देशी प्लेन शराब कुल 3.600 लीटर कीमती 700 रूपये
नाम आरोपी
1. गुलशन ऊर्फ सोहन कुर्रे पिता जगदीश कुर्रे उम्र 27 साल निवासी खपरी थाना पचपेड़ी जिलासपुर (छ.ग.)
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के करोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशा मुक्त करने हेतु निजात अभियान के तहत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री राहूल देव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) श्री देरहाराम टंडन के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी मल्हार विष्णु यादव के नेतृत्व में टीम गठीत कर अवैध शराब बिक्री करने वालो की धड पकड हेतु मुखबिर तैनात किया गया था कि दिनांक 20.09.2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि नेवारी मोड़ के पास एक व्यक्ति अवैध रूप शराब रखा है बिक्री कर रहा है,जिस पर चौकी मल्हार पुलिस द्वारा तत्काल घेरा बंदी कर आरोपी को पकड़कर 20 पौवा शराब 3.600 लीटर और बिक्री रकम 700 रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध धारा - 34(1)क, 34 ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
विशेष योगदान - चौकी मल्हार से उप निरीक्षक विष्णु यादव, आरक्षक सौलेंद्र कुर्रे, अजय मधुकर, सुनील दिवाकर का रहा।