मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय में किसान संघ के पदाधिकारी ने कलेक्टर मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को ज्ञापन
मऊगंज कलेक्टर ने गौ वंश को व्यवस्थित करने के लिए किसानों से सहयोग की अपील
पूरे प्रदेश में इस समस्या का हो निदान
क्योंकि आवारा पशुओं की वजह से अन्नदाताओं की फसल बर्बाद हो रही है
एवं सड़कों पर लोगों की जान भी जा रही है अगर हर एक समाज से एवं संगठन के लोग एक-एक गौवंश को रख लेंगे तो सरलता से अभियान होगा सफल
माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय रीवा परिसर के नवीन भवन का लोकार्पण ,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुली किया लोकार्पण
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल
पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह, सहित कई नेता प्रशासनिक अधिकारी मौजूद,
रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह की फिर धाकड़ कार्यवाई
सतना जिले के अपरपाटन क्षेत्र के ग्राम चुरहटा सरपंच संजीव सिंह 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप
मऊगंज जिला के जिला कलेक्टर ने गौ वंश के लिए चलाया अभियान सड़क से एक गौमाता को घर ले आना है
कल दिनांक 22.09.23 से इस अभिनव पहल की होगी शुरुआत
गौ वंश छोड़ने वाले पालको के खिलाफ धारा 144 के तहत होगी कार्रवाई --कलेक्टर
बुजुर्ग माता-पिता की तरह गौ सेवा हेतु सड़क पर विचरण करते गौवंश को अपने घर लाकर उसकी देखभाल करना है ।
मऊगंज जिले की समस्त जनता से अपील है कि जिला प्रशासन की अभिनव
पहल( सडक से एक गौमाता को घर ले आना है) से जुड़े। जिससे निराश्रित पशुओं की समस्या दूर हो तथा सड़के भी सुरक्षित हो