परिवर्तन यात्रा से कसडोल ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होगा... गौरीशंकर अग्रवाल

परिवर्तन यात्रा से कसडोल ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होगा... गौरीशंकर अग्रवाल


कसडोल l 12 सितंबर को दंतेवाड़ा की दंतेश्वरी मंदिर से आरंभ हुई परिवर्तन यात्रा 25 सितंबर को कसडोल पहुँचेगी जिसको लेकर क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह है।प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव यात्रा प्रभारी को देखने एवं सुनने के लिए कार्यक्रम में लगभग 10 हजार की भीड़ जुटने की संभावना है।उक्त आसय की जानकारी देते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कसडोल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि परिवर्तन यात्रा से कसडोल विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होगा और पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
कांग्रेस की 75 पार की नारा को दिवा सपना बताते हुए कहा कि सपने देखने के लिए किसी को मनाही नहीं है इसलिए कांग्रेस भी सपना देख रही है।घोटाले बाज वर्तमान कांग्रेस सरकार का पीएससी घोटाला बेरोजगारो के साथ बहुत बड़ी  छलावा है।जिसके लिए प्रदेश में भाजपा ने आंदोलन भी किया है।इसी प्रकार शराब घोटाला,कोयला घोटाला में वर्तमान कांग्रेस सरकार को पीएचडी की महारत हासिल है।
परिवर्तन यात्रा को कांग्रेस की नकल कहने वालों को करारा जवाब देते हुए गौरीशंकर अग्रवाल ने आगे कहा कि सन 2000 से 2003 तक कांग्रेस की जोगी सरकार थी तब भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाली थी जिसकी नकल कांग्रेसियों ने किया और भाजपा पर नकल का आरोप मढ़ रहे हैं जो निराधार एवं निरर्थक है।कांग्रेस को हेराफेरी एवं भ्रष्टाचार में महारत हासिल है।कांग्रेस ने नारा दिया है नरवा,गरवा,और घुरूवा,बाड़ी किन्तु आज नरवा,घुरूवा,बाड़ी कही नहीं है और गौठान से गरुवा भी गायब है अर्थात कांग्रेस की चार चिन्हारी नरवा,गरुवा,घुरूवा,बाड़ी पूरी तरह से फैल हो चुका है।गंगा जल को हाथ मे लेकर शराब बंदी की कसम खाने वाले कांग्रेस सरकार के  मंत्री आज शराब बंदी सम्बन्धी कसम खानेकी बात  से मुकर रहे हैं।परिणाम स्वरूप आज छत्तीसगढ़ में जगह-जगह शराब बिक रहा है जिसको लेकर माता-बहने काफी चिंतित है।
महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण बील जो अभी पास हुआ है इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि यह पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेयी के समय से प्रस्तावित था जिसे कांग्रेस सरकार ने दबा के रखा था जिसे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिल पास कराकर सिद्ध कर दिया कि मोदी है तो मुमकिन है नारा को।इस बिल के पास होने से सभी विपक्षी पार्टियां चारों खाने चित्त गई हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की सम्मान एवं शसक्तीकरण की दृष्टि से महिला बिल पास किया है इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री को मैं भाजपा परिवार के तरफ से बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं।
25 सितंबर को कसडोल  परिवर्तन यात्रा आगमन होने पर होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक जी उपस्थित रहेंगे जिसमें कसडोल क्षेत्र के सभी लोगों की उपस्थिति के लिए श्री अग्रवाल ने आवाहन किया है।

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने