मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल एवं मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव मऊगंज एसडीएम
मऊगंज तहसीलदार मऊगंज नगर परिषद अध्यक्ष एवं नगर सीएमओ
मऊगंज ---मऊगंज जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के अभिनव पहल सड़क से एक गोवंश घर ले आना है अभियान की शुरुआत आज नगर परिषद मऊगंज के वार्ड क्रमांक 3 में बने बाढे से हुई। नगर परिषद मऊगंज के द्वारा विधिवत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने सबसे पहले 93 वर्ष की उम्र पार कर चुके समाजसेवी केशव प्रसाद मिश्रा जी को बधाई दी और यह कहा कि गाय की शुद्ध दूध और घी के कारण ही आज आदरणीय मिश्रा जी इतने वर्षों तक स्वस्थ हैं ।आज सड़कों पर गौवंश पड़ा रहता है जहां एक्सीडेंट हो रहे हैं जिसमें लोग घायल हो रहे हैं वहीं गोवंश की सड़कों पर मृत्यु हो रही है एक्सीडेंट के कारण गौवंश एवं आम लोगों की जाने जा रही हैं मेरे विचार में आया कि लोगों को आगे करके इस समस्या से लड़ा जा सकता है गौवंश की जो यह समस्या आवारा पशुओं के रूप में हो रही है इसको कोई ना कोई व्यक्ति अपने मवेशियों को छोड़ता है से पैदा हो रही है इसलिए मेरा प्रयास होगा आप सब के माध्यम से उस गौवंश को अपने ही बीच का कोई व्यक्ति यदि सड़क से उठाकर उसकी सेवा करता है तो इस समस्या से लड़ा जा सकता है। एक बड़ी समस्या गौवंश के चारा पानी को लेकर है जिसको मिलकर प्रशासन एवं आम जनमानस को इस समस्या से निपटना है ।यदि कोई गए छोड़ा है तो दूसरा व्यक्ति उसे अपना ले जिससे इस समस्या का निदान हो सके हमारे पास एक रजिस्टर होगा जिसमें सारे गौवंश का रिकॉर्ड होगा जो व्यक्ति गौवंश लेगा उसकी फोटो भी वेबसाइट पर डाली जाएगी विधिवत इसकी मॉनिटरिंग होगी कौन व्यक्ति कितनी मात्रा में गौवंश को ले गया है उसकी देखभाल कर रहा है या नहीं कर रहा है अगर कोई गौवंश बीमार होता है तो विटरिनरी विभाग उसका इलाज करेगा ।कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि मैंने आज स्वयं इस बाड़े से दो गाए ली है और एक छोटी सी बछिया ली है जिसका नाम हमने गौरी रखा है हम सब का उद्देश्य गोवंश लेते समय यह होना चाहिए कि हम सेवा के भाव से गौवंश को ले रहे हैं ना कि अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए जब लोगों के मन में यह भाव हो तभी गोवंश अपने घर ले जाएं अन्यथा ना ले जाएं। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि जिनके पास 10 से 15 पशु हैं यदि वह पांच पशु और रखते हैं तो उन्हें ज्यादा समस्याएं नहीं आएंगी उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब हम शादी विवाह करते हैं तो निमंत्रण हम यदि 500 लोगों को देते हैं और उसमें अगर 100 -200 लोग ज्यादा आ जाते हैं तो भी उसकी पूर्ति हो जाती है इसी तरह जिनके पास 10 -15 पशु हैं यदि वह पांच पशु और अपने पास रखते हैं तो उन्हें समस्याएं नहीं आएंगी वहीं कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि आप लोग गौवंश को अपने खेत में रखें जिससे गोबर और गोमूत्र इसी खेत में रहेगा और खेतों को खाद मिलेगी। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि एक सप्ताह तक इस योजना को तेज गति से आगे बढ़ाना है और जिला प्रशासन का प्रयास है कि 80 परसेंट गोवंश सड़क से हटकर व्यवस्थित जगह पर पहुंच जाए वहीं मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, एसडीएम मऊगंज बृजेंद्र पांडेय,नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल, पार्षद विश्वनाथ मिश्र ,समाजसेवी केशव प्रसाद मिश्रा ,किसान संघ के नरेंद्र बहादुर सिंह सेंगर सहित कई अन्य लोगों ने अपने विचार रखें । कुछ लोगों ने बाड़े से गोवंश ले गए जिसका रिकॉर्ड नगर परिषद मऊगंज के पास उपलब्ध है।
Tags
news