व्यापार एवं उद्योग मेले में नजर आई भारतीय संस्कृति की झलक
बिलासपुर ( क्राइम रिपोर्टर सतीश यादव) की रिपोर्ट
BNI बिलासपुर के तत्वाधान में व्यापार एवं उद्योग मेला साइंस कॉलेज मैदान सीपत रोड सरकंडा में हो रहा है, जिसमें आज मेले के तीसरे दिन ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बहतराई की छात्राओं के द्वारा सेमी क्लासिकल डांस प्रस्तुत किया गया जिसमें भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता की झलक नजर आई जिन छात्राओं के द्वारा मनमोहक सेमी क्लासिकल ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया उनमें श्रृंखला अधिश्री ,आनिया निर्णेजक, आशी गुप्ता अन्विता झा, अदिति डरसेना, भाव्या देव साव और सारा श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही इन बच्चों ने सेमी क्लासिकल डांस के माध्यम से समाज में भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को नयी दिशा एवं प्रेरणा प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बहतराई ब्रांच की शिक्षिका सरिता निर्णेजक मेडम का महत्वपूर्ण योगदान रहा एवं स्कूल की प्राचार्या ने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।