सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें


मऊगंज जिले में टीएल बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश

मऊगंज जिले में मऊगंज जनपद सभागार में कलेक्टर ने टीएल मीटिंग में सभी अधिकारियों को सरकार की योजनाओं के बारे में टीएल बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

 मऊगंज ने विभागीय अधिकारियों को समय पर काम करने के दिए निर्देश-

जनपद सभागार मऊगंज में बुधवार 4 अक्टूबर को आयोजित टीएल बैठक में


 कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने सभी विभागीय अधिकारियों को समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने एवं योजना को साकार रूप देने संबंधी  निर्देश दिए। 


इस दौरान कलेक्टर  श्रीवास्तव ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति छात्रावास विभाग के अधिकारी से सवाल किए

 की 2005 से आज तक कितने कार्य हुए। कितने कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया।

 साथ ही वर्ष 2018 से आज दिनांक तक के कार्यों की प्रगति संबंधी जानकारी लिए। जिस पर संबंधी विभाग के अधिकारी द्वारा सही जानकारी न देने पर

 कलेक्टर श्रीवास्तव ने कड़े लहजे में कहा कि विभागीय कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

शिक्षा विभाग से जानकारी ली गई की कितने विद्यालय ऐसे हैं जहां भवन नहीं है।

 कितने विद्यालयों के बच्चे खुले आसमान के नीचे बैठते हैं। 


जिस पर डीपीसी रीवा देवकरण मिश्रा द्वारा जानकारी दी गई 

कि भूमि के अभाव में मंजूर की गई पुरानी राशि वापस जा चुकी है। विद्यालयों के निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध हो गई हैं 

योजना अनुसार जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। साथ ही 

कस्तूरबा गांधी छात्रावास संबंधी भी जानकारी कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा ली गई।

 और बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने टीएल मीटिंग में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए

 कि सभी कार्यों को नियमानुसार समय सीमा के अंदर करना है। 

फूड विभाग से जानकारी ली गई की संबंधी क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा कितने दुकानों का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है।

 वहीं दुकानों का सतत निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह कहा गया कि

 सभी जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय में रहकर शासन की योजनाओं को मूर्त रूप देवें। ध्यान रखें


 खाद्यान्न से जुड़ी विषय वस्तु पर जनता को किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं होनी चाहिए।

 साथ ही कहीं से किसी भी प्रकार की शिकायतें नहीं आनी चाहिए। निर्माण कार्यों के संबंधी इंजीनियरों को निर्देश दिए की सरकारी काम है सरकारी जमीन है सरकारी पैसा है 

किसी भी स्थिति में सरहंगों द्वारा अतिक्रमण की बात नहीं आनी चाहिए।

 विभागीय अधिकारी घर बैठे टीप न लगाएं। ध्यान रहे फील्ड पर जाकर उपरोक्त विषय वस्तु की जानकारी लेवे। 

सभी ध्यान रखें यदि किसी को किसी भी प्रकार की समस्या है तो मुझे बताएं

 आपको किसी के दबाव में आने की जरूरत नहीं है सारा दबाव मै स्वयं सहने के लिए तैयार हूं। 


कलेक्टर श्रीवास्तव द्वारा सहायक संचालक महिला बाल विकास  विभाग से जानकारी चाही गई

 कि आंगनबाड़ी केंद्रों में कितने बच्चे हैं कितने आंगनबाड़ी केंद्र भवन विहीन है

 कितने भवन अपूर्ण हैं पानी शौचालय बिजली व्यवस्था कहां-कहां है। जिसका सही उत्तर नहीं दिया गया। जिस पर 

कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा विभाग से सभी जानकारी की डायरी तैयार करके रखें। 

और शासन की योजनाओं के बारे में सतत योजना अनुसार कार्य करें

। खाद्य विभाग को निर्देश दिए गए की निर्धारित योजना अनुसार राशन का वितरण सुनिश्चित करें।

 वही संबंधी विभाग को गिरदावरी पंजीयन निर्धारित समय सीमा के अंदर प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए

। इसके अलावा कलेक्टर श्री श्रीवास्तव  धान खरीदी उठाव एवं खरीदी केंद्रों के बारे में 


संबंधी विभाग के जिम्मेदारों से जानकारी लिए। और निर्देश दिए की किसी भी सूरत में उत्तर प्रदेश की धान खरीदी केंद्रों में बिक्री हेतु न पहुंचने पाए। जिसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें।


 बैठक के शुरुआती दौर में 6 अक्टूबर को आयोजित मुख्यमंत्री द्वारा निर्माण कार्यों का वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है

। जिसकी तैयारी हेतु निर्माण कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराने संबंधी जिम्मेदार अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


 इस दौरान अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी सहित अन्य सभी  विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095