**
मऊगंज जिले में सिविल अस्पताल की बन रही है बिल्डिंग समय सीमा हो गई समाप्त
इसके बाद भी नहीं बन पाई बिल्डिंग एवं निर्धारित मापदंड पर नहीं बनाई जा रही बिल्डिंग
वही जब सहायक यंत्री से इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो सहायक यंत्री जवाब देने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं
वही मिली जानकारी के अनुसार मऊगंज अस्पताल में बिल्डिंग की टेस्ट से की जा रही जुडाई
जब मऊगंज सिविल अस्पताल में बन रही बिल्डिंग के बारे में सहायक यंत्री से सवाल किया जाता है
तो सहायक यंत्री सीधे तौर पर एवं अपने शब्दों में कह रहे हैं कि हम भोपाल में हूं
अब सवाल इस बात का है कि जब फील्ड में सहायक यंत्री द्वारा नहीं किया जाता दौरा
दौरा दिख रहा खोखला है एवं कागज के पन्नों पर लिखा जाता है जिसके वजह से ठेकेदार बिल्डिंगों में घटिया निर्माण करने में दिख रहे माहीर
आम जनता कर रही सवाल आज हर विधानसभा में समाज मे कर्मठ जुझारू संघर्षील और जननायक जनता के हितैषी की भरमार पड़ी दिख रही है
परंतु जब आम जनता से सवाल किया गया तो आम जनता अपने शब्दों में कह रही है कि
आज भी ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर फाइल बनाकर बेन्डार के माध्यम से लगातार निकली जा रही राशि
कई बार समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं ग्राम पंचायत की आम जनता ब्लॉक से लेकर जिला तक कर रहे शिकायत
लेकिन सब फाइल ठंडे बस्ते में दिख रही है खास तौर पर मऊगंज जिले के मऊगंज जनपद पंचायत में पंचायत में फाइल विकास के नाम पर खूब बनाई गई है
लेकिन पंचायत में काम के नाम पर कहीं नामो निशान नहीं दिख रहा है
बल्कि ग्राम पंचायत की आम जनता अपने शब्दों में कह रही है कि जिन पंचायत में महिला सरपंच है
उन पंचायत में सरपंच पति कर रहे सरपंची जिसके वजह से हम लोगों को सरकार की योजना का नहीं मिल रहा लाभ
यह सवाल ग्राम पंचायत की आम जनता कर रही है अगर सही जांच हो जाए तो बड़ा खुलासा हो सकता है