जय जूदेव की नारो से गूंज उठा कोटा विधानसभा,, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की चुनावी आम सभा में उमड़ा भरी भीड़,, हजारों की संख्या में महिला पुरुष रहे उपस्थित,,
छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण में मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है। चुनावी सरगर्मियां तेज होता जा रहा है।बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और जोगी कांग्रेस प्रचार प्रसार करने में पूरी ताकत झोंक दिया है। भारतीय जनता पार्टी के कोटा विधानसभा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जुदेव की चुनावी आम सभा मे भारी भीड़ की हुजूम उमड़ा, हजारो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे , जय जूदेव के नारों से गूंजता रहा पंडाल,,
भारतीय जनता पार्टी के चुनावी महासभा कोटा के डीकेपी स्कूल मैदान कोटा में कई हजारों की संख्या में महिला,पुरुष,युवा कार्यकर्ता दोपहर से साम तक भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के उद्बोधन सुनते रहे, साथ ही बीच बीच मे नाचा पार्टी द्वारा गानों की प्रस्तुति का लुप्त उठाते रहे। जय जूदेव के नारे लगाते रहे। सभी नेताओं ने भाजपा प्रत्यासी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को आगामी 17 नवम्बर को कमल छाप में बटन दबा कर विजयी बनाने की अपील की, साथ ही कहा कि कोटा बिधान सभा मे बिकाश की गंगा बहेगी,गांव गरीब किसान का बिकाश करेंगे। सबका साथ सबका विकास होगा। महतारी बंदन योजना का सभी लाभ ले, इस योजना के अंतर्गत 1000/-रुपये प्रति माह हर विवाहित महिला को मिलेगा यानी 12000/-रुपये प्रति वर्ष एक महिला को मिलेगा, इसलिए महतारी बंदन फार्म भर कर जरूर जमा करें। सभा को पूर्व विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता लोरमी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने संबोधित किया,अपने चुनावी अनुभवों को साझा किया। पूर्व जिला अध्यक्ष राजा पांडे,अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष, जनता कांग्रेश जे से अभी हाल में ही भाजपा में शामिल हुए दबंग युवा नेता मनोज गुप्ता कोंचरा,महिला नेताओं सहित कई क्षेत्रीय एवम संगठन के नेताओं ने सभा को संबोधित किया। प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने भी सभा मे उपस्थित जन समुदाय से अपील किया कि मेरे पिता स्व.दिलीप सिंह जूदेव ने अपनी मूछों की छत्तीसगढ़ की अस्मिता बचाने के लिए दांव में लगा दिया था। तब आपने जनता जनार्दन ने अपने मताधिकार का उचित प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई थी, और हमारे राजघराने की लाज बचाई थी।
प्रबलप्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि मेरे पिता बिलासपुर लोक सभा से चुनाव लड़े और आपका प्यार स्नेह वोट के रूप में मिला और आपने जिताया पर यह आपका कर्ज है मेरे ऊपर अब भाजपा से मुझे प्रत्यासी बनाया गया है और आप मुझे अपना प्यार आशीर्वाद मताधिकार के रूप में कमल निशान पर बटन दबा कर विजई बनाइये मैं क्षेत्र की आपकी सेवा कर इस कर्ज को उतारूंगा। और आप सबके साथ कोटा में ही निवासरत रहूंगा। हर मुसीबत में मैं चट्टान की तरह अपनी जनता और सहयोगियों के साथ खड़ा रहूंगा। इस क्षेत्र में आने वाली हर मुसीबत को मुझसे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव से अब टकराना होगा, मैं खूंन के एक कतरे के शेष रहते तक आप सब की सेवा करूँगा और हर मुसीबत से पहले मैं सामना करूँगा। और विकास तो ऐसा होगा कि लोग कोटा का उदाहरण देंगे। सभा मे उपस्थित अपार जनसमुदाय ने तालियों की गड़गड़ाहट से संकेत दे दिया कि अबकी बार प्रबल प्रताप, दोनों हाथ उठाकर मतदातओं ने प्रबलप्रताप सिंह जूदेव को जिताने का वादा किया।
मंच में बिलासपुर जिले और कोटा विधानसभा के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे सभी ने कई हजारों कार्यकरताओं की उपस्थिति को देखते हुए कहा कि अबकी बार जीत के राहिबो और कार्यकर्ताओं ने कहा अब नही साहिबो ..बदल के रहिबो, जय जूदेव। पूर्व जिला अध्यक्ष राजा पांडे ने कहा कि आप सब का आशीर्वाद भाई प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को भरपूर मिल रहा है, तो आप सब चुनाव के बाद रायपुर सपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित है।