Tata किया आम आदमी का सपना पूरा- Electric अवतार में आ रही Nano, कीमत बस इतनी....

Tata किया आम आदमी का सपना पूरा- Electric अवतार में आ रही Nano, कीमत बस इतनी



सुनामी 
डेस्क । होटल में हुए एक समारोह में रतन टाटा रेट्रो फिटेड नैनो इलेक्ट्रिक कर लेकर पहुंचे थे। आपको बता दे यह रेट्रो फिटेड इन नैनो इलेक्ट्रिक कार पेट्रोल वेरिएंट का इलेक्ट्रिक वर्जन है। इसे इलेक्ट्रॉ EV स्टार्टअप पर तैयार किया गया है। अब रेट्रो फिटेड अवतार में देखने के बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही हमें Tata Nano इलेक्ट्रिक अवतार में देखने को मिलेगी।


कंपनी ने अपनी इसका को इलेक्ट्रिक अवतार में उतरने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम करने वाले स्टार्टअप इलेक्ट्रा EV वाहनों के लिए पॉवरट्रेन्स, बैटरी पैक्स, रेट्रोफिटेड ICE कार्स और उससे जुड़ी सेवाएं मुहैया कराती है। इस स्टार्टअप की लॉन्चिंग खुद रतन टाटा ने की थी। आइये जानते है इस रेट्रोफिटेड इलेक्ट्रिक कार के बारे में….

इस इलेक्ट्रिक नैनो कार में 624 सीसी का इंजन है जो पूरी तरह से ओरिजनल पेट्रोल मोटर पर आधारित है। टाटा की इस कार को 72V पावरट्रेन सुपर पॉलिमर लीथियम आयन बैटरी से लैस है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहे हैं कि इस इलेक्ट्रिक कर को पूरी तरह से चार्ज करने पर यह आपको 160 किलोमीटर की रेंज देगी। इसको 0-60 किमी की स्पीड पकड़ने में केवल 10 सेकंड का समय लगता है। स्टार्टअप ने नैनो के इस वर्जन में पॉवरट्रेन अपग्रेड के अलावा कोई और बड़ा बदलाव नहीं किया है।


Tata के इस इलेक्ट्रिक वर्जन वाली कार Nano को ARAI और RTO का सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। कंपनी का इस समय सबसे ज्यादा फोकस फलीट सेगमेंट के लिए रेट्रोफेटिंग सर्विस पर है। इस स्टार्टअप इलेक्ट्रा EV की सफलता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वित्तीय वर्ष 2022 में बिकने वाले कुल चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों में से 25 फीसदी में इलेक्ट्राEV पॉवरटेन का इस्तेमाल किया गया है। रतन टाटा की इस एंट्री के साथ ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन में तैयार कर बाजार में पेश किया जा सकता है।






Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095