रायपुर । छत्तीसगढ़ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रेस क्लब महासमुन्द के पूर्व अध्यक्ष आनंदराम पत्रकारश्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलकर पत्रकारों के हित में अनेक मांगें रखीं। इनमें बस्तर के पत्रकारों को अविलंब न्याय दिलाने की मांग भी शामिल है।
प्रमुख मांगें- पत्रकार सुरक्षा कानून का छत्तीसगढ़ में अविलम्ब क्रियान्वयन कराए जाने, बस्तर के पत्रकारों को गांजा तस्करी के फर्जी मामले में पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश में फंसाए जाने का प्रकरण आंध्रप्रदेश सरकार से समन्वय स्थापित करके खात्मा कराए जाने, डिजिटल मीडिया-वेबसाइट/वेब पोर्टल के इम्पनलमेंट की लंबित प्रक्रिया को जनसंपर्क संचालनालय छत्तीसगढ़ से अविलंब पूरी कराकर विज्ञापन के लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था कराए जाने, वरिष्ठ पत्रकार सम्मान निधि की राशि में बढ़ोतरी कर मध्यप्रदेश सरकार की तरह 10 हजार रुपये की जगह 20 हजार किए जाने, ग्रामीण अंचल में वर्षों से मानसेवी पत्रकारिता कर रहे ग्रामीण संवाददाताओं को विकासखण्ड स्तरीय अधिमान्यता देने के नियम को शिथिल करते हुए वरिष्ठ ग्रामीण संवाददाताओं को अधिमान्यता दिए जाने, अधिमान्य पत्रकारों के लिए अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय अध्ययन यात्रा की क्रमिक व्यवस्था कराए जाने, सभी अधिमान्य पत्रकारों के वाहनों को छत्तीसगढ़ के सभी टोल प्लाजा में ‘टोल टैक्स फ्री’ की सुविधा दिए जाने संबंधी ज्ञापन सौंपकर मांग किया।