
तिगांव के मोहि घाट पर हुआ हादसा
SDOP बृजेश भार्गव ने बताया कि भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा कंपनी की बस नंबर- CG 07 CG 2871 तिगांव के मोहि घाट पर पहले डिवाइडर से टकराई। इसके बाद एक छोटी पुलिया को तोड़कर 20 से 25 फीट गहरी खारी में गिर गई। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों के मुताबिक सभी लोग नींद में थे। जैसे ही बस पलटी तो चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
18 गंभीर घायल नागपुर रेफर, इनमें से 2 की मौत
डॉक्टर मिलिंद गजभिए के मुताबिक, अस्पताल पहुंचे सभी घायलों का बगैर समय गंवाए इलाज शुरू किया। कुल 18 घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद अलग-अलग वाहनों से नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इनमें से भी दो यात्रियों की मौत हो गई (MP News) है।
ढाबे पर खाना खाया और 20 मिनट बाद हादसा
भोपाल से हैदराबाद जा रहे रोहित कुमार ने बताया कि ड्राइवर ने एक ढाबे पर खाना खाने के लिए बस रोकी थी। यहां सभी यात्रियों ने खाना खाया। इसके बाद बस रवाना हो गई और महज 20 मिनट बाद ये हादसा हो गया। हादसा ज्यादा बारिश होने के कारण हुआ (MP News) होगा।
बारिश और 100 किमी प्रति घंटे से ज्यादा थी बस की स्पीड
बस में सवार होकर भोपाल से पांढुर्णा आ रहे बस यात्री अभिजीत कडू, सोहम कडू ने बताया कि बस की स्पीड 100 किमी प्रति घंटे से ज्यादा थी। साथ ही बारिश लगातार जारी थी। इस दौरान यह हादसा हुआ।
ढाबा संचालक ने सबसे पहले घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद मोहि घाट के बंदरिया ढाबा संचालक संदीप गांजरे अपने स्टाफ के साथ सबसे पहले घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद घायलों को बाहर निकालकर लहूलुहान हालत में अपने निजी वाहन से पांढुर्णा सिविल अस्पताल (MP News) पहुंचाया।
हादसे में इनकी गई जान
दीपक काकोडिया पिता किशन कोकाड़िया (29) ग्राम बाबई, जिला नर्मदापुरम
बी वेंकट पिता नरसिम्हा रेड्डी (49) बुद्धनगर, हैदराबाद
खुदड़ूस उर्फ बाबू खान (54) ग्राम प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
विनोद उर्फ अमित यादव (32) पिता प्रयाग यादव, कर्माटांड़ झारखंड
ममता गुप्ता (32) पति रामेश्वर गुप्ता, भैंसाना, राजगढ़
इन घायलों की हालत गंभीर
अमीर कुमार, बसिया गुप्ता, दिलीप लोधी, राम शेंडे, मनीष जायसवाल, संस्कृति भारती।
रोहित कुशवाह, राहुल राणा, ओमप्रकाश साहू, प्रभा सिंह, सौरभ देशमुख, अजय तिवारी।
प्रणव घाभ, राजकुमार, रेखा ठाकुर, सिया गुप्ता की हालत गंभीर बताई गई है।