*बिलासपुर ब्यूरो मुकेश तिवारी की रिपोर्ट*
श्रीमद् भागवत कथा एवं राम कथा का आयोजन 16 नवंबर से व्यापार विहार में।
बिलासपुर शहर के मध्य स्थित व्यापार विहार स्थित डीसीपीसी नवापारा आनन्दा होटल के सामने श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जो दिनांक 16 11.2024 दिन शनिवार से 22 11.24 दिन शुक्रवार तक दोपहर 3:00 बजे से शुरू होकर शाम को शाम 7:30 बजे प्रतिदिन चलेगा इस आयोजन में कथा वक्ता श्री राम कथा वक्ता श्रीधाम वृंदावन महाराज श्री रत्नेश्वरानंद जी प्रस्तुत करेंगे वहीं श्रीमद् भागवत कथा साध्वी पूर्वी शुक्ला जी श्री धाम वृंदावन के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा वाचन करेंगे अतः आप सभी नगर वासी अपना बहुमूल्य समय निकालकर कथा में अवश्य पहुंचकर अपने जीवन को सफल बनाएं आयोजक समस्त बिलासपुर