बिलासपुर में मौसम साफ होते ही दिखने लगा ठंड का असर
बिलासपुर में मौसम साफ होते ही फिर से ठंड बढ़ने लगी है। आज मौसम शुष्क होने से दिन में ठंड का अहसास होने लगा। वहीं, रात में भी कड़ाके की ठंड शुरू हो गई। जिसके चलते न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई। वहीं, अधिकतम तापमान भी 29.4 डिग्री से गिरकर 27 डिग्री पर आ गया। मौसम विभाग ने आने वाले दो से तीन दिन ठंड में तेजी आने की संभावना जताई है। वहीं ठंड बढ़ने के साथ ही अब शहर वासियों में ठिठुरन महसूस होने लगी हैं और आग का सहारा ले रहे हैं साथ ही अब लोगों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ स्कूली बच्चों को समस्याएं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अभी तक बिलासपुर प्रशासन ने स्कूल की टाइमिंग को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है ।