महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया है. इसका असर श्रद्धालुओं को सीमाओं पर रोका गया,

Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ का असर अब आसपास के जिलों में देखने को मिल रहा है.



 सोनभद्र से लेकर रायबरेली, फतेहपुर, चंदौली में ही श्रद्धालुओं को रोका गया है ताकि प्रयागराज में भीड़ को काबू में रखा जा सके. रायबरेली में ट्रैफिक को देखते हुए स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं तो वहीं कई जगहों पर यात्रियों को होल्ड एरिया में रखा गया है. फतेहपुर की ओर से आने वाले यात्रियों को भी सीमा पर ही सुरक्षा बलो ने रोक लिया है. 




सोनभद्र में महाकुंभ व मौनी अमावस्या को लेकर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. यहां से चार राज्यों के श्रद्धालु प्रयागराज की ओर एंट्री करते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने प्रयागराज में भीड़ के दबाव को कम करने के लिए सोनभद्र बार्डर पर हजारों श्रद्धालुओं रेलवे स्टेशन और बस डिपो पर ही रोक लिया है. 

सोनभद्र बॉर्डर पर रोके गए श्रद्धालु
सोनभद्र बॉर्डर से बिहार से आने वाले श्रद्धालुओं को सुअरसोत, झारखंड के श्रद्धालुओं को विंढमगंज, छत्तीसगढ़ से आने वाले श्रद्धालुओं को बभनी और मध्यप्रदेश से आने वालों को शक्तिनगर व घोरावल में रोका गया है. भीड़ को काबू करने के लिए डीएम, एसएसपी, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारी व फोर्स रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और सीमाओं पर तैनात की गई हैं. कई कुंभ स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को गंतव्य के लिए भेजा गया. लोगों को जान जोखिम में डालकर यात्रा नहीं करने की अपील की गई है. 

रायबरेली में भी मौनी अमावस्या स्नान के बाद वापस लौटने वाले वाहनों की भीड़ को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर सभी निजी व सरकारी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है और सभी स्कूलों को आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. 

महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें रद्द की गईं
चंदौली में भी महाकुंभ के चलते तमाम रेलवे स्टेशन को अलर्ट पर रखा गया है. भीड़ को देखते हुए DDU स्टेशन से तमाम कुंभ स्पेशल ट्रेन रोक दी गई हैं. हजारों यात्री स्टेशन पर ही रोके गए हैं. रेल प्रशासन के साथ डिविजन के तमाम अधिकारी स्टेशन पहुंच गए हैं यात्रियों के लिए व्यवस्था की जा रही है. बैरियर लगाकर स्टेशन पर एंट्री पर रोक लगा दी गई है. एसीएम मनीष कुमार ने बताया कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन को अगले आदेश तक रोक दिया गया है. 

फतेहपुर में पुलिस और सेना के जवान तैनात
प्रयागराज से सटे फतेहपुर में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को रोका गया है. यहां पर पुलिस और सेना के जवान तैनात किए गए हैं. सैकड़ों की संख्या में वाहनों को रोका गया है. इसके साथ ही कौशांबी, बांदा, रायबरेली समेत कई जगहों पर फोर्स मुस्तैद होकर बाहरी प्रदेश के वाहनों को रूट डायवर्जन कर प्रयागराज भेज रही है. पूरे इलाके पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है. सुल्तानपुर घोष बार्डर में हजारों वाहन रोके गए हैं. 

अमेठी में सील की गईं सीमाएं
मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज संगम में भारी भीड़ के कारण हुई भगदड़ को देखते हुए अमेठी की सीमाओं को सील किया गया. सभी वाहनों को जनपद की सीमा पर रोका गया है. प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों को जनपद की सीमा पर रोका जा रहा है. श्रद्धालुओं से भरी कई बसें जनपद की सीमा पर रोकी गईं. अयोध्या, प्रयागराज हाईवे पर रामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बॉर्डर पर और अमेठी प्रतापगढ़ के बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कड़ा पहरा लगाया है. 

जौनपुर में बसें, चार पहिया गाड़ियां रोकी
इसके अलावा जौनपुर में प्रयागराज की सीमा पर सभी बसों, चार पहिया वाहनों और पवित्र स्नान के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों को 24 घंटे के लिए रोक दिया गया है. साथ ही, जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने सभी से अपील की है कि वे भारी भीड़ के कारण अगले 24 घंटे तक कुंभ में न जाएं.

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095