रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में बिलासपुर निवासी कैफे संचालक की जान चली गई,बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया हैं...
वही मामलें में मिली जानकारी के मुताबिक उक्त दुर्घटना सरगांव थाना क्षेत्र के रेस्ट इन सर्विस एरिया के पास हुई,मृतक की पहचान 29 वर्षीय तरुण कुमार प्रजापति के रूप में हुई, जो तिफरा, बिलासपुर का रहने वाला था और कोनी में “टिक टॉक कैफे” का संचालन करता था..
जानकारी के मुताबिक, तरुण सरगांव किसी काम से आया था और वापस बिलासपुर लौटते समय रायपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल (सीजी 10 बीएल 0802) को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण तरुण को सिर में गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची सरगांव पुलिस ने घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया..
वही दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रही हैं...