गुरुकुल महिला महाविद्यालय के छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई



गुरुकुल महिला महाविद्यालय के छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई

गुरुकुल महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एंटी रैगिंग कमेटी की संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ रात्रि लहरी, कार्यक्रम अधिकारी ने बताया की कार्यक्रम मे मुख्य रूप से डॉ प्रशांत शुक्ला,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक, श्री टी के  भोई, यातायात प्रशिक्षक एवं सहदेव राम वर्मा सहायक प्रशिक्षक एवं सुनीता चंसोरिया उपस्थित थे । राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक विगत दिवस से चौक- चौराहो मे ट्रैफिक वार्डन की भूमिका मे अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे है।


डॉ प्रशांत शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने महाविद्यालय के छात्राओं को 36 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात नियमों की जानकारी दी और कहा यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने के लिए निर्देशित किया।  कहा की प्रत्येक व्यक्ति को दुर्घटनाओं को कम करने और सभी के लिए सड़कों को सुरक्षित बनाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। 


गुरजीत सिंह पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं को दो पहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट पहनने की सलाह दी और उसकी महत्ता के बारे में बताया और सड़क हादसे में घायल की मदद कर अपनी जिम्मेदारियां को पूरा करने की बात कही और यातायात नियमो का प्रचार प्रसार एवं जागरूक करने का संकल्प लिया गया ।  
टी के भोई, यातायात प्रशिक्षक यातायात नियमों के साथ मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत यातायात नियमों और संकेत के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी और साथ ही पांच प्रकार के चालान के बारे में चर्चा के साथ   हेल्पलाइन नंबर 9479191234 की जानकारी दी सुरक्षित ड्राइविंग के लिए 10 नियमों का पालन करने को कहा जिसमें हम सब दुर्घटनाओं को कम कर सके।


 प्राचार्य डॉक्टर संध्या गुप्ता जी ने कहा कि शिक्षा, प्रशिक्षण और प्रचार अभियानों के माध्यम से लोगों में सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी और जागरूक करना चाहिए।यातायात के प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के एंटी रैगिंग के प्रभारी डॉ कविता सिलवाल, डॉ राजेश अग्रवाल,  डॉ वंदना अग्रवाल डॉ सिमरन आर वर्मा,डॉ देव श्री वर्मा, प्रीति साहू, अंशिका दुबे,डॉ टीनू दुबे, आराधना सिंह डॉ ज्योति अग्रवाल,तृप्ति द्विवेदी मान्य शर्मा,  डॉ अनुराधा गुप्ता समस्त प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम प्रभारी 
गुरुकुल महिला महाविद्यालय 
कालीबाड़ी रायपुर

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095