सुनामी ब्रेकिंग । मऊगंज पुलिस ने 3 साल बाद डबल मर्डर केस का किया खुलासा ।

मऊगंज पुलिस ने 3 साल बाद डबल मर्डर केस का किया खुलासा ।


(संजीत द्विवेदी ) 
मऊगंज ---पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे के द्वारा थाना मऊगंज के अपराध क्रमांक 80/2019 धारा 302 ता .हि .के डबल मर्डर अंधी हत्या का 3 साल बाद किया खुलासा*
 *घटना का संक्षिप्त विवरण यह है कि फरियादी अश्वनी कुमार मिश्रा पिता स्वर्गीय श्री मनमोहन प्रसाद मिश्रा निवासी वार्ड क्रमांक सात चक्रभाटी का दिनांक 24 फरवरी 2019 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसके बड़े दादा राम मिलन मिश्रा पिता रामावतार मिश्रा उम्र 95 वर्ष एवं बड़ी दादी श्रीमती जयंमती मिश्रा पति श्री राम मिलन मिश्रा उम्र 93 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक सात चक्र भाटी थाना मऊगंज को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा जी आई वायर से गला घोंटकर हत्या कर दिया गया रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया धारा 302 भादवि का अपराध पाए जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना में पाया गया कि मृतक के पड़ोस के नूर मोहम्मद से मृतक का जमीन को लेकर बात विवाद होना पाया गया नूर मोहम्मद भी घटना दिनांक से फरार था संदेही नूर मोहम्मद की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी मऊगंज श्वेता मौर्या के नेतृत्व में टीम गठित किया जाकर संदेही नूर मोहम्मद की पता तलाश कराया गया जो दिनांक 30 अगस्त 22 को संदेही नूर मोहम्मद की पता तलाश कर अभिरक्षा में लिया गया जो दिनांक 30 अगस्त 22 को संदेही नूर मोहम्मद दस्तयाब हुआ अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई पहले तो नूर मोहम्मद गुमराह करता रहा हिकमत अमली से पूछताछ पर नूर मोहम्मद जुर्म कबूल किया जिसका मेमोरेंडम कथन लेख किया गया जो अपने कथन से मृतक राम मिलन मिश्रा के द्वारा जमीन के लिए पैसा मांगने एवं मां बहन की गाली देने से दिनांक 22 फरवरी 19 को रात 8:00 से 9:00 बजे आरोपी नूर मोहम्मद मृतक राम मिलन मिश्रा को जे आई तार से गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया, पकड़े जाने के डर से मृतिका की पत्नी जयमंती को भी जी आई तार से गला घोंटकर मार डाला और शव को छुपाने के नियत से भूसा में ले जाकर ढक दिया तथा मृतक के घर से 5 जोड़ी चांदी के पायल एवं 12-13 सौ रुपए नगदी लेकर फरार हो गया आरोपी नूर मोहम्मद के निशानदेही पर चांदी के पायल जप्त किया गया एवं प्रकरण में धारा 201, 460 भादवी का इजाफा कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया गिरफ्तार आरोपी का नाम नूर मोहम्मद पिता मोहम्मद उमर उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक सात चक्र भाटी मऊगंज जिला रीवा मध्य प्रदेश है,जप्त मसुरूका 5 जोडी चांदी के पायल कीमत ₹10000 है,महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक श्वेता मौर्या, सउनि जगदंबा प्रसाद पांडे, सउनि सत्येंद्र सिंह चौहान, आरक्षक जीवन मूविया,अवनीश पांडे, धीरज मिश्रा, धर्मराज प्रजापति, धर्मराज सिंह, आशुतोष मिश्रा लखन पटेल की अहम भूमिका रही*

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095