Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. इसी को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि PoK को क्लेम करने का आज जो समय है इससे बढ़िया समय नहीं हो सकता है.
एसपी वैद्य ने कहा कि पीओके को वापस लेने का हमारी संसद का संकल्प भी है. आज जिस तरह पाकिस्तान में अंदर के हालात हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तान का टूटना तय है. पाकिस्तानी आर्मी की इतनी बुरी हालत है कि वो बलूचिस्तान में निकल ही नहीं सकते. उन्होंने आगे कहा कि खैबर पख्तूनख्वा (KPK) के लगभग 60 प्रतिशत इलाके से पुलिस और आर्मी भाग गई है, ये हालत पाकिस्तान खुद मान रहा है.
'तानाशाही से वहां के लोग तंग आ गए हैं'
जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी ने बताया कि सिंध ने बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के साथ टाईअप कर लिया है. जैसे ही भारत के साथ युद्ध होगा, ये तीनों टुकड़े आजादी घोषित कर देंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में डाल दिया गया है. इस तरह की तानाशाही से वहां के लोग तंग आ गए हैं.
पाकिस्तान के 4 टुकड़े होना तय है'
एसपी वैद्य ने बताया कि पाकिस्तान का एक भी आर्मी चीफ पाकिस्तान में नहीं रहता है. इनकी पाकिस्तान के प्रति कोई वफादारी नहीं है. पाकिस्तान में एक लेटर सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि आपकी लड़ाई हम क्यों लड़ें. ऐसे में पाकिस्तान के 4 टुकड़े होना तय है. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर बोल रहे हैं और वहां के प्रधानमंत्री सुन रहे हैं. इससे साफ है कि वहां पीएम के पास कोई पावर नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि कहा जाता है कि देश में आर्मी होती है, लेकिन पाकिस्तान को तो आर्मी ही चलाती है.
उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन पाकिस्तान में अटैक हुआ वहां के लोग भारत की आर्मी का वेलकम करेंगे. पाकिस्तानी आर्मी चीफ पिछले कुछ दिनों से दिख ही नहीं रहा है, वो इतना डरा हुआ है.
abp news se news,,,,,,,