सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की टॉप 5 खबरें देखिये,
1. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर उनका यही अंदाज देखने को मिला था, मौका था विदेशी खिलाड़ियों के स्वागत का, दरअसल, छत्तीसगढ़ में आयोजित चेस चैंपियनशिप में भाग लेने आये विदेशी खिलाड़ियों के लिए सीएम हाउस में खास आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री अपने निवास पर इंटरनेशन ग्रैंड मास्टर प्रतियोगिता में देश और विदेश से आये खिलाड़ियों और संपादको इनवाइट किया. इस दौरान सीएम बघेल ने विदेशी खिलाड़ियों को अपने हाथ से ''गुपचुप'' परोसे.
2. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानि PFI पर केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए संगठन पर पांच साल का बैन लगा दिया. लगातार एक्शन और कार्रवाई के बाद यह निर्णय लिया गया है. पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश से भी PFI के कई सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं मंगलवार को भी एमपी से एक बड़ी गिरफ्तारी हुई, PFI को सपोर्ट करने वाली SDPI का प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल रऊफ भी ATS के हत्थे चढ़ गया. इससे पहले भी प्रदेश के कई जिलों से PFI के सदस्यों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
3. राज्य में सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है. आज फिर सोने के दाम कम हुए हैं. अगर आज आप सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपको आज के सोने और चांदी की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज भोपाल में 22 कैरेट सोने के 1 ग्राम के दाम 4,628 रुपए हैं. जबकि कल यह कीमत 4,678 थी, यानि सोने के दाम 50 रुपए तक कम हुए हैं. इसी तरह से अन्य कैरेट्स में भी बदलाव हुआ है.
4. प्रदेश सहित पूरे देश में नवरात्र का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं ये नवरात्रि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. दरअसल केंद्र सरकार की तरफ से DA Hike का फैसला लगभग तय हो गया है. अब 30 सितंबर से केन्द्रीय कर्मचारियों को नया महंगाई भत्ता उनकी सैलरी में जुड़कर मिलने लगेगा. 28 सिंतबर को इसका ऐलान कर दिया है.
5. उज्जैन शहर के चिमनगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर में मदरसे के सामने एक मकान में रहने वाले PFI के जमिल शेख जिसे प्रदेश महासचिव बताया गया उसके विरुद्ध 22 सितंबर को NIA व ATS ने कार्रवाई की थी. वहीं NIA व ATSकी टीम ने संयक्त रूप से हफ्ते भर के भीतर फिर 27 सितंबर की सुबह सप्ताह भर के भीतर दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें चार अन्य सदस्यों को धर दबोचा है. इस बड़ी कार्रवाई में अचानक 17 से 18 एजेंसी के अधिकारियों ने एक साथ दबिश दी.