कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन गुरु रूद्रकुमार के कर कमलों से हुआ "श्री एजेन्सी नान उवन बैग मेकर संयंत्र" का शुभारंभ.....
कसडोल। श्री एजेन्सी नान उवन बैग मेकर कसडोल संचालक टेनिशन टंडन जो कि राज महंत सी आर टंडन के सुपुत्र हैं उनके द्वारा कैरी बैग बनाने का सयंत्र लगाया गया है जिसका भब्य शुभारंभ पूज्य जगत गुरू रूद्रकुमार जी कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के कर कमलों से मंहतो एवं जनसमुदायों की गरमामयी उपस्थिति में आज सम्पन्नं हुआ ।
उन्होनें बटन दबा कर सिस्टम को चालू किया।कैरीबैग आज की प्रथम आवश्यकता है यहां सभी साईज में बैग उपलब्ध रहेगा।इस अवसर पर राज महंत सी आर टंडन,पी एल कोसरिया,पी के घृतलहरे,महंत मोहर साय अजय,राजेन्द्र टंडन,मोहर साय चेलक ,डा अमीत मिरी,विनोद चेलक की विशेष उपस्थित के साथ प्रहलाद साहू,विमल देवांगन,प्रवीण धोमने,सी आर साहू,रामचंद्र खूंटे,डा पी एल टंडन,एम एल वर्मा, एस आर रघुबहरा,रामप्रसाद वर्मा,राजकुमार भारती,रामफल बांधे ,सुनील चेलक,विरेन्द्र चेलक,होरीलाल बंजारे ,जितेन्द्र खूंटे,संतलाल निराला आदि सहित सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति के सदस्यगण एवं अंचल वासी भारी संख्या में शामिल रहे।