रीवा । सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ 5 बड़ी खबरें
(1)👇
*रीवा जिला के अंतर्गत मऊगंज जनपद पंचायत के 82 पंचायत में करीबन 55 पंचायत के सरपंच रहे मौजूद उसी बीच सरपंचों के बीच में सरपंच संघ का चुनाव हुआ चुनाव के दौरान विनय सिंह चौहान को सरपंच संघ का अध्यक्ष बनाया गया वही विनय सिंह चौहान ने अपने शब्दों में कहा कि हम किसी भी सरपंच के साथ अगर अन्याय होता है तो उसकी लड़ाई के लिए तैयार रहूंगा*
(2)👇
*मऊगंज विधानसभा के अंतर्गत मुदरिया मोड़ से नगर के बीचो बीच आप पार्टी में सदस्यता लेने के बाद उमेश त्रिपाठी का सैलाब उमड़ा जिसमें जिला के पदाधिकारी प्रमोद शर्मा भी रहे शामिल वास्तव में नगर के बीचो बीच जनता और गाड़ी ही गाड़ी नजर आती थी वहीं जब उमेश त्रिपाठी से सवाल किया गया तो उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि यह पहचान आज की नहीं है यह मेरी पहचान बहुत पुरानी है क्योंकि मैं इसी क्षेत्र में काम कर रहा था और अब आप पार्टी में मिलकर आम जनता की और गरीबों की समस्या के लिए लड़ाई लडूगा*
(3)👇
*रीवा लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी ने आज विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं के साथ 17 सितंबर की तैयारी के लिए की बैठक और बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं से की चर्चा*
(4)👇
*आज जिला के अंदर आवारा पशुओं की वजह से हर ब्लॉक में दिन-प्रतिदिन लोगों की जिंदगी दांव में लगी है और लगातार एक्सीडेंट हो रहे हैं वास्तव में सरकार द्वारा गौशाला निर्माण के लिए लाखों लाख रुपए खर्च तो की है लेकिन गौशाला खाली पड़ी और अधूरी पड़ी है और आम लोगों की जिंदगी दांव में लगी है क्योंकि मेन रोड और सड़कों में आवारा पशुओं के लगी रहती है झुंड जिसके वजह से होता है एक्सीडेंट*
(5)👇
*मऊगंज नगर में ट्राफिक व्यवस्था होगी बेहतर मऊगंज की मेन रोड पर फरटिदार दौड़ेंगे वाहन नगर में अंतिम छोर तक बनेगी डिवाइडर युक्त सड़क विधायक ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि बहुप्रतीक्षित मऊगंज जिला की जल्द मिलेगी सौगात*